हरिद्वार: उत्तराखंड भी कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरिद्वार जिले की बात करें तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है. शनिवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र के गणपति एन्क्लेव में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला देर रात उस घर को सील कर दिया गया है और घर के आसपास के दो किलोमीटर के लिए एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
मौके पर पहुंची सीएमओ सरोज नैथानी के मुताबिक गणपति एन्क्लेव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. मरीज के घर को सील कर दिया गया है. भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार घर के आसपास के दो किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाया है.
जानकारी के मुताबिक दो व्यक्ति सहारनपुर से हरिद्वार पहुंचे थे, जिसमें से के हरियाणा के करनाल का रहने वाला था, जो सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था, वो ही कोरोना पॉजिटिव निकला है. पॉजिटिव मिले व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया था. इस व्यक्ति ने सेल्फ आइसोलेशन का उल्लंघन किया है. यहां पर यह पॉजिटिव व्यक्ति अन्य किन लोगों से मिला है इसका पता लगाया जा रहा है. जिस घर को सील किया गया है उसमें 12 व्यक्ति रहते है.
पढ़ें- 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में फूटा 'कोरोना बम', रिकॉर्ड 73 मामले, 245 पहुंचा आंकड़ा
सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने कहा कि जो लोग क्षेत्र में रहते गई उनके लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की जाएगी. वहीं मरीज ने सेल्फ आइसोलेशन का उल्लंघन किया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. यदि उसने उल्लंघन किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 92 नए मरीज सामने है, जिसने न सिर्फ शासन-प्रशासन बल्कि सरकार की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड कोरोना विस्फोट की तरफ बढ़ रहा है.