रुड़की: बीजेपी कार्यालय का उद्धघाटन करने रामनगर में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का नगरवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मंच पर सीएम धामी से मिलने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई. साथ ही जनसभा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती नजर आई.
बता दें, रुड़की के रामनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप बत्रा (BJP candidate Pradeep Batra) के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया था. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में पिछले पांच-सात सालों में देश जहां आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है. तो वहीं, विश्वभर में भारत का मान-सम्मान भी बढ़ा है.
इस मौके पर उन्होंने रुड़की की जनता से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को विजय बनाना होगा, ताकि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हजारों करोड़ की विकास की योजनाओं की सौगात दी है. प्रदेश के विकास की दिशा में लगातार तरक्की की ओर है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में चार सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इसलिए जरूरी है कि भाजपा की सरकार दोबारा उत्तराखंड प्रदेश में बने. सीएम धामी ने कहा नगर की जनता से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है.