ETV Bharat / state

दवा कंपनी एकम्स ने बनाया कोरोना केयर सेंटर, DM ने किया उद्घाटन - हरिद्वार हिंदी समाचार

प्रदेश की सबसे बड़ी दवा कंपनी एकम्स की ओर से कोरोना मरीजों के लिए 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में केवल उन लोगों को ही आइसोलेट किया जाएगा, जिनमें कोरोना के कम लक्षण होंगे.

haridwar
कोरोना केयर सेंटर का उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:00 PM IST

हरिद्वार: प्रदेशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने चारों तरफ इस कदर हाहाकार मचा रखा है कि वर्तमान में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार को एक निजी कंपनी ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कोरोना के मरीजों के लिए सबसे बड़ी दवा कंपनी एकम्स ने अपनी एक फैक्ट्री को 250 बेडों का कोविड सेंटर बनाया है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस कोविड सेंटर का उद्घाटन किया है.

कोरोना केयर सेंटर का उद्घाटन

इस कोरोना केयर सेंटर में उन कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया जाएगा, जिनमें कम लक्षण होंगे. बताया जा रहा है कि इस कोविड सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीज नहीं रखे जाएंगे. भर्ती होने के बाद अगर मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी तो उसे यहीं पर उपलब्ध हो जाएगी. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गंभीर मरीजों के लिए इस कोरोना सेंटर में तैनात रहेंगी. फिलहाल कंपनी की ओर से अभी 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: लक्सर में आवश्यक वस्तुओं के ओवररेट और जमाखोरी पर कार्रवाई की चेतावनी

वहीं, कोविड सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को अगर कोरोना संक्रमण होता है, तो उन्हें यहीं पर रखा जाएगा. यह कोविड सेंटर काफी मददगार होगा. एकम्स कंपनी के चेयरमैन संदीप जैन ने बताया कि भर्ती किए गए मरीजों में अगर किसी की तबीयत अचानक से खराब होगी, तो उनके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेंगी. साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

हरिद्वार: प्रदेशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने चारों तरफ इस कदर हाहाकार मचा रखा है कि वर्तमान में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार को एक निजी कंपनी ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कोरोना के मरीजों के लिए सबसे बड़ी दवा कंपनी एकम्स ने अपनी एक फैक्ट्री को 250 बेडों का कोविड सेंटर बनाया है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस कोविड सेंटर का उद्घाटन किया है.

कोरोना केयर सेंटर का उद्घाटन

इस कोरोना केयर सेंटर में उन कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया जाएगा, जिनमें कम लक्षण होंगे. बताया जा रहा है कि इस कोविड सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीज नहीं रखे जाएंगे. भर्ती होने के बाद अगर मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी तो उसे यहीं पर उपलब्ध हो जाएगी. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गंभीर मरीजों के लिए इस कोरोना सेंटर में तैनात रहेंगी. फिलहाल कंपनी की ओर से अभी 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: लक्सर में आवश्यक वस्तुओं के ओवररेट और जमाखोरी पर कार्रवाई की चेतावनी

वहीं, कोविड सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को अगर कोरोना संक्रमण होता है, तो उन्हें यहीं पर रखा जाएगा. यह कोविड सेंटर काफी मददगार होगा. एकम्स कंपनी के चेयरमैन संदीप जैन ने बताया कि भर्ती किए गए मरीजों में अगर किसी की तबीयत अचानक से खराब होगी, तो उनके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेंगी. साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.