रुड़की: नगर निगम में विकास कार्यों को लेकर टेंडर की घोषणा की गई. वहीं इस घोषणा के बाद नगर निगम परिसर में टेंडर डालने पहुंचे ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया. ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से पहले ही अपने चहते ठेकेदारों की लिस्ट बना ली गई थी. वहीं, सहायक मुख्य नगर अधिकारी ने इन आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा टेंडर की पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से की गई है.
बता दें रुड़की नगर निगम में विकास कार्यों को लेकर आज टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसके बाद कुछ ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की तरफ से एक लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें सिर्फ उन लोगों का नाम शामिल किया गया है जो अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले हुए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी तरीके से गलत है. उन्होंने कहा हम लोगों के साथ धोखा किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड: 1942 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1216 हुए स्वस्थ
इस पूरे मामले में रुड़की नगर निगम के सहायक मुख्य नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट ने ठेकेदारों के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होेंने कहा टेंडर प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी है. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. टेंडर प्रक्रिया कल शाम तक चलेगी जो लोग रह गए हैं वह उसमें शामिल हो सकते हैं.