लक्सर: एक प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते काम कर रहे मजदूरों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर पीड़ित मजदूरों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
बता दें लक्सर क्षेत्र के एपीटी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में कुछ लोग ठेकेदार के अंडर में पैकिंग का काम करते हैं. वहीं मजदूरों का आरोप हैं कि उन्हें ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है. वहीं मजदूरों ने वेतन मांगने पर ठेकेदार द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में मजदूरों ने लक्सर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को शिकायती करते हुए मदद की मांग की. उपजिलाधिकारी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं फैक्ट्री मजदूरों का कहना है कि हमें लॉकडाउन के दौरान वेतन नहीं दिया गया है. जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है.
पढ़ें-जगमग हुआ बदरीनाथ धाम, बीडी सिंह को मिला बदरी-केदार यात्रा का जिम्मा
वहीं प्रशासन ने पूरा कर्मियों से कहा कि शीघ्र ही ठेकेदार से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा.