लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में लगे एक ट्यूबवेल के पानी में अचानक झाग उठने लगा. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटन लगी. वहीं, इस झागभरे पानी में तेज दुर्गंध आती देख लोग सकते में है. घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि यह ट्यूबवेल 15 साल पहले लगाया गया था. लेकिन पहली बार इसके पानी में इस तरह का नज़ारा देखने को मिल रहा है. फिलहाल, किसान को यह चिंता खाए जा रही है कि कहीं इस दुर्गंध भरे पानी के कारण उनकी फसल बर्बाद न हो जाए.
ये भी पढ़ेंःकॉलेज प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए छात्रों ने आयोजन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
वहीं, एक किसान ने बताया कि इस ट्यूबवेल से जहां रोजाना सैकड़ों राहगीर पानी पीते हैं तो वहीं जंगली जानवर भी यहां अपनी प्यास बुझाते हैं. वहीं, इस ट्यूबवेल का पानी पीने से एक बच्चा बीमार पड़ गया था.
इस मामलें में ट्यूबवेल के मालिक सलीम अहमद का कहना है कि इस ट्यूबवेल से सैकड़ों बीघा जमीन पर पानी दिया जाता है. किसान इस बात से डरे हुए हैं कि उनकी फसल खराब न हो जाए.