रुड़की: मंगलौर थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा होने बच गया. गुरुकुल नारसन चेक पोस्ट के पास नारसना कला गांव में तेज गति से आ रहा कंटेनर घर में जा घुसा. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, घर में काम कर रही है एक युवती को हल्की-फुल्की चोट जरूर आई है.
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर कंटेनर को काफी स्पीड से चला रहा था. तभी उसने वाहन पर अपना संतुलन खो दिया और कंटेनर सड़क किनारे बने घर में घुस गया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर ड्राइवर कंटेनर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें- देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी, इटैलिक स्टाइल में हाथों से हुई थी लिखावट
पीड़ित मुकेश ने बताया कि कंटेनर की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उनकी एक बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रोड खराब होने के कारण ड्राइवर का स्टेरिंग से कंट्रोल छूट गया था. जिस वजह से कंटेनर सड़क किनारे घर में घुस गया.