रुड़की: भारत जोड़ो यात्रा के बाद हरिद्वार में भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा (bharat jodo Haridwar Zindabad Yatra) निकाली जाएगी. नवंबर महीने के अंत में निकाली जाने वाली इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस क्षेत्रीय मुद्दों को उठाएगी. साथ ही इस यात्रा में भाजपा सरकार को घेरने का काम भी किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इसी परिपेक्ष में उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा ग्राम उदलहेड़ी कोतवाली मंगलौर से भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का शुभारंभ नवंबर के अंतिम सप्ताह से किया जाएगा. ये यात्रा उदलहेड़ी से मन्नाखेड़ी, दहियकी, नसीरपुर से ग्राम- हरचंदपुर निजामपुर, हरजोली जट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारोना, लंढ़ौरा से होते हुए जोरासी, बुड्ढाहेड़ी, अलावलपुर, सुभाषगढ़, दिनारपुर, एकड़ सराय में समाप्त होगी.
पढे़ं- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क
उन्होंने बताया यात्रा की तिथि अभी निश्चित नहीं है और यात्रा का दायरा बढ़-घट भी सकता है. हरीश रावत ने कहा भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड प्रदेश में महिला उत्पीड़न, गन्ना मूल्य, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना है. इसके साथ ही इस यात्रा के माध्यम से अस्पताल, खस्ताहाल स्कूलों के हाल, सड़कों की स्थिति को भी सबसे सामने रखा जाएगा.