हरिद्वारः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को 'बापू एक नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर चर्चा की जाएगी.
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर हरिद्वार में कांग्रेस की ओर से बापू एक नमन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को रखा जाएगा. उनके विचारों को कांग्रेस के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गुटबाजी से गड़बड़ा रहा बीजेपी-कांग्रेस का समीकरण, अपने ही खड़ी कर रहे मुश्किलें
BJP की डिक्शनरी में विकास की चिड़िया नहींः आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की डिक्शनरी में विकास नाम की चिड़िया नहीं है. इनके राज में दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक भ्रष्टाचार व्याप्त है. बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब जनता इनकी करनी और कथनी में कितना फर्क है, यह जान गई है.
2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकारः आलोक शर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन वादों के दम पर यह सरकार बनी थी, उनमें से एक भी वादा इस सरकार ने पूरा नहीं किया है. ऐसे में अब जनता इस जुमलेबाज सरकार से परेशान हो गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाएगी और एक बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनेगी.