ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पर एक्शन मोड में कांग्रेस, जनता को गिनाएगी नाकामियां

रुड़की में एक निजी होटल में कांग्रेसी विधायक काजी निजामुद्दीन, हाजी फुरकान अहमद और ममता राकेश ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जहां पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला.

roorkee news
कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 6:48 PM IST

रुड़कीः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. जिसे लेकर बीजेपी बाते कम काम ज्यादा का नारा देकर जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. अब कांग्रेसी नेता सरकार के तीन साल का ब्यौरा लेकर जनता के बीच दस्तक देने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में रुड़की में कांग्रेस के तीनों विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, जनता से किए गए वादे तीन साल में हवा हवाई साबित हुए हैं.

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पर एक्शन मोड में कांग्रेस.

दरअसल, रुड़की में एक निजी होटल में कांग्रेसी विधायक काजी निजामुद्दीन, हाजी फुरकान अहमद और ममता राकेश ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जहां पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. जो उद्योग स्व. नारायण दत्त तिवारी सरकार ने लगाए थे, वो अब बंद हो रहे हैं. किसानों की हालत बेहद खराब होती जा रही है और उनका गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशानजनक, कहा- जनता के साथ किया छलावा

उन्होंने कहा कि सरकार तीन साल में 70 फीसदी विकास का दावा कर रही है, जबकि हालात पहले से भी बदतर हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में सरकार को नैतिकता के आधार पर सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.

काजी निजामुद्दीन ने कोरोना वायरस को लेकर भी सरकार घेरा. उन्होंने कहा कोरोना को लेकर सरकार के पास व्यापक इंतजाम नहीं है. मास्क तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. आइसोलेशन वार्ड भी अस्थाई बनाए गए हैं, जबकि इस गंभीर समस्या के लिए सरकार को आश्यक कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ेंः पिछले तीन सालों में इन फैसलों से त्रिवेंद्र सरकार ने लूटी जनता की वाहवाही

वहीं, पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि सरकार 70 प्रतिशत काम पूरे करने का दावा कर रही है जबकि, जनपद हरिद्वार की बड़ी सड़के आजतक गढ्ढामुक्त नहीं हो पाई है. सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. जबकि, तीन साल में किसानों का एक रुपया तक नहीं बढ़ाया गया है. सरकार महज जुमलेबाजी कर रही है.

उधर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन अब मात्र धुंआ देने का काम कर रहा है. भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. जिसके चलते कई जानलेवा बीमारियां क्षेत्र में लोगों की जान पर भारी पड़ रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा सरकार विकास के मुद्दे से भटक चुकी है. सरकार तीन साल बेमिसाल का नारा दे रही है, जबकि तीन सालों में युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं, बेरोजगारी की दर 14 प्रतिशत बढ़ चुकी है.

रुड़कीः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. जिसे लेकर बीजेपी बाते कम काम ज्यादा का नारा देकर जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. अब कांग्रेसी नेता सरकार के तीन साल का ब्यौरा लेकर जनता के बीच दस्तक देने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में रुड़की में कांग्रेस के तीनों विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, जनता से किए गए वादे तीन साल में हवा हवाई साबित हुए हैं.

त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पर एक्शन मोड में कांग्रेस.

दरअसल, रुड़की में एक निजी होटल में कांग्रेसी विधायक काजी निजामुद्दीन, हाजी फुरकान अहमद और ममता राकेश ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जहां पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. जो उद्योग स्व. नारायण दत्त तिवारी सरकार ने लगाए थे, वो अब बंद हो रहे हैं. किसानों की हालत बेहद खराब होती जा रही है और उनका गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशानजनक, कहा- जनता के साथ किया छलावा

उन्होंने कहा कि सरकार तीन साल में 70 फीसदी विकास का दावा कर रही है, जबकि हालात पहले से भी बदतर हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में सरकार को नैतिकता के आधार पर सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.

काजी निजामुद्दीन ने कोरोना वायरस को लेकर भी सरकार घेरा. उन्होंने कहा कोरोना को लेकर सरकार के पास व्यापक इंतजाम नहीं है. मास्क तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. आइसोलेशन वार्ड भी अस्थाई बनाए गए हैं, जबकि इस गंभीर समस्या के लिए सरकार को आश्यक कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ेंः पिछले तीन सालों में इन फैसलों से त्रिवेंद्र सरकार ने लूटी जनता की वाहवाही

वहीं, पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि सरकार 70 प्रतिशत काम पूरे करने का दावा कर रही है जबकि, जनपद हरिद्वार की बड़ी सड़के आजतक गढ्ढामुक्त नहीं हो पाई है. सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. जबकि, तीन साल में किसानों का एक रुपया तक नहीं बढ़ाया गया है. सरकार महज जुमलेबाजी कर रही है.

उधर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन अब मात्र धुंआ देने का काम कर रहा है. भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. जिसके चलते कई जानलेवा बीमारियां क्षेत्र में लोगों की जान पर भारी पड़ रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा सरकार विकास के मुद्दे से भटक चुकी है. सरकार तीन साल बेमिसाल का नारा दे रही है, जबकि तीन सालों में युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं, बेरोजगारी की दर 14 प्रतिशत बढ़ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.