ETV Bharat / state

'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम में प्रीतम सिंह का सीएम धामी पर कसा तंज, बताया 'घोषणा मंत्री' - Mera Booth Mera Gaurav program in Haridwar

हरिद्वार में कांग्रेस ने 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार को खनन माफिया, शराब माफिया और भू माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार बताया.

congress-started-mera-booth-mera-gaurav-program-in-haridwar
हरिद्वार में कांग्रेस ने शुरू किया 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:45 PM IST

हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. आज हरिद्वार में कांग्रेस ने 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की ट्रेनिंग दी. जिसके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रीतम सिंह ने किसान बिल, किसानों के ऋण माफी सहित बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के मुद्दों पर सरकार को घेरा.

प्रीतम सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार उत्तराखंड दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को अहसास हो गया है कि भाजपा हार रही है. अब भाजपा की बात बनने वाली नहीं है. जनता ने भाजपा की रुखसती का मन बना लिया है. उन्होंने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को कमजोर सीएम बताते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने उन्हें नाइट वॉचमैन बताया. नाइट वॉचमैन वो होता है जो सबसे कमजोर होता है. यह सीएम केवल घोषणा मंत्री हैं. अब प्रदेश में इन घोषणाओं से बात बनने वाली नहीं है.

हरिद्वार में कांग्रेस ने शुरू किया 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम

पढ़ें- IAS दीपक रावत की जल्द होगी पिटकुल से भी छुट्टी, सोशल मीडिया पर भी पकड़ हुई फीकी

प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को खनन माफिया, शराब माफिया और भू माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को मुख्य रूप से उठाएंगे. उत्तराखण्ड में भी यूपी की तरह से 40 फीसदी तक महिलाओं को टिकट देने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें- अब गैरसैंण नहीं 9-10 दिसंबर को देहरादून में होगा उत्तराखंड विस का शीतकालीन सत्र

कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. हर कांग्रेस साथी सोनिया गांधी के प्रति समर्पित है. विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन टिकट वितरण प्रणाली से ही होगा. अंतिम निर्णय सीईसी से होगा.

हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. आज हरिद्वार में कांग्रेस ने 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की ट्रेनिंग दी. जिसके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रीतम सिंह ने किसान बिल, किसानों के ऋण माफी सहित बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के मुद्दों पर सरकार को घेरा.

प्रीतम सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार उत्तराखंड दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को अहसास हो गया है कि भाजपा हार रही है. अब भाजपा की बात बनने वाली नहीं है. जनता ने भाजपा की रुखसती का मन बना लिया है. उन्होंने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को कमजोर सीएम बताते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने उन्हें नाइट वॉचमैन बताया. नाइट वॉचमैन वो होता है जो सबसे कमजोर होता है. यह सीएम केवल घोषणा मंत्री हैं. अब प्रदेश में इन घोषणाओं से बात बनने वाली नहीं है.

हरिद्वार में कांग्रेस ने शुरू किया 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम

पढ़ें- IAS दीपक रावत की जल्द होगी पिटकुल से भी छुट्टी, सोशल मीडिया पर भी पकड़ हुई फीकी

प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को खनन माफिया, शराब माफिया और भू माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को मुख्य रूप से उठाएंगे. उत्तराखण्ड में भी यूपी की तरह से 40 फीसदी तक महिलाओं को टिकट देने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें- अब गैरसैंण नहीं 9-10 दिसंबर को देहरादून में होगा उत्तराखंड विस का शीतकालीन सत्र

कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. हर कांग्रेस साथी सोनिया गांधी के प्रति समर्पित है. विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन टिकट वितरण प्रणाली से ही होगा. अंतिम निर्णय सीईसी से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.