लक्सरः कांग्रेस सेवा दल ने बीजेपी नेताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड का वातावरण खराब करने के प्रयास आरोप लगाया है. इस बाबत कांग्रेस सेवा दल ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को नोटिस भी भेज दिया है. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर भी नोटिस भेजने की बात कही है.
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने लक्सर सेवादल कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की 56 इंच की जुबान ने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड का वातारण खराब करने का प्रयास किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी हैं, इसका प्रणाम मांगा था. यह बयान बेहद शर्मनाक है.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह की टिप्पणी पर बोले हरदा- 'उत्तराखंड के लिए भौकूंगा, ज्यादा गड़बड़ की तो काटूंगा भी'
राजेश रस्तोगी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर धोबी का.......वाली बहुत घटिया स्तर वाली आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ऐसी घटिया टिप्पणी किसी सरकार का गृह मंत्री नहीं कर सकता, लेकिन कोई तड़ीपार जरूर ऐसी टिप्पणी कर सकता है. रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल की ओर से असम के मुख्यमंत्री को अधिवक्ता मनोहर भट्ट की तरफ से कानूनी नोटिस जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी और त्रिवेंद्र की मुलाकात पर हरीश रावत ने ली चुटकी, कही मजेदार बात
उन्होंने कहा कि बुधवार तक हरीश रावत पर टिप्पणी मामले में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी कानूनी नोटिस जारी कर दिया जाएगा. इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा, सेवादल के जिला उपाध्यक्ष आकिल हसन, जिला प्रभारी संजीव सेठपुर ने भी बीजेपी नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियों की घोर निंदा की है.