हरिद्वार: 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर कुंभ का नोटिफिकेशन जारी ना होने से नाराज व्यापारियों ने शाही यात्रा निकाल कर स्नान किया था. इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने व्यापारियों पर बिना अनुमति के रैली निकालने पर मुकदमे दर्ज कर दिए थे. इससे नाराज कांग्रेस सेवा दल ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
यह भी पढ़ें-छाने लगा होली का सुरूर, कुमाऊं की बैठक होली शुरू
व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज होने से नाराज कांग्रेस सेवा दल ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि व्यापारियों ने कुंभ के नोटिफिकेशन की मांग करके कोई गलत मांग नहीं की है. अगर हरिद्वार का व्यापारी देश विदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ में आने का निमंत्रण देना चाहते हैं तो इसमें क्या गलत है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 30 दिन के अंदर मुकदमे वापस नहीं होते तो वे कोतवाली हरिद्वार का घेराव करेंगे उसके बाद देहरादून के गांधी पार्क में धरना देंगे.