लक्सर: कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में मंगलवार को सेवादल के कार्यकर्ताओ ने तहसील परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बाढ़ की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं. वहीं, उन्होंने प्रशासन से पीड़ित किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
दरअसल, 5 दिनों पहले गंगा नदी में बाढ़ आई थी, जिसके कारण नदी के तटों से जुड़े खेतों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसी को लेकर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में मंगलवार को सेवादल के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि किसानों की बर्बाद फसलों का सर्वे करवा कर पीड़ित किसानों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जाए. इस सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष उप जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट में आएगी तेजी, उत्तराखंड सरकार करेगी मदद
वहीं, इस संबंध में कांग्रेस सेवादल की ओर से उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को एक ज्ञापन-पत्र प्रेषित कर पीड़ित किसानों की फसलों का सर्वे लेखपालों द्वारा कराए जाने की मांग की गई है. वहीं, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.