रुड़की: लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल का अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने भू-नमन यात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें, कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर-रुड़की रोड निर्माण की मांग को लेकर लक्सर कोतवाली तिराहे से रुड़की बस स्टैंड तक भू-नमन यात्रा निकाली. इस मौके पर राजेश रस्तोगी ने कहा कि लक्सर विधायक ने कभी भी लक्सर-रुड़की रोड का मामला विधानसभा में नहीं उठाया है. पिछले 4 वर्षों से लक्सर-रुड़की रोड बुरी हालत में है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में कांग्रेस सेवा दल इसको बर्ताश्त नहीं करेगा.
पढ़ें- मिशन 2022 फतह के लिए बीजेपी लगाएगी 'पाठशाला', कांग्रेस बोली- अब कोई फायदा नहीं
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ, तो 20 अक्टूबर 2020 को कांग्रेस सेवा दल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की शव यात्रा निकालने का काम करेगा.