ETV Bharat / state

कांग्रेस ने निकाली किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली, कुंभ मेले की तैयारी पर भी उठाए सवाल

कुषि कानून को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली का आगाज कर दिया है. वहीं, आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी सरकार को घेरा है. उनका आरोप है कि केंद्र से पैसा न मिलने के कारण कुंभ के कार्यों में देरी हो रही है.

haridwar news
कांग्रेस रैली
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 8:56 PM IST

हरिद्वारः कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के नेता कृषि कानूनों को काला कानून बताकर वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने हरिद्वार के लाल ढांग क्षेत्र के गांधी चौक से लेकर श्यामपुर तक किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, प्रीतम सिंह ने कुंभ मेले की तैयारियों पर भी सवाल उठाए.

कांग्रेस ने निकाली किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेना होगा. जब तक सरकार कानूनों में संशोधनों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. हरिद्वार से कांग्रेस की किसान बचाओ-खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत हो गई है. वहीं, उन्होंने आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए जो भी व्यापक तैयारियां होनी चाहिए थी, वैसी नहीं हो पाई है.

कुंभ मेले की तैयारी पर प्रीतम सिंह ने उठाए सवाल.

ये भी पढ़ेंः नए कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बताया किसान विरोधी

प्रीतम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. कुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार से जो बजट मिलना चाहिए था, वो भी नहीं मिल पाया है. इसलिए राज्य सरकार को कुंभ मेले की व्यवस्था भी व्यापक करनी चाहिए और साथ ही कोरोना को देखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम भी करने चाहिए.

बरहाल, हरिद्वार में आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. जैसे-जैसे कुंभ नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कुंभ के कार्यों में हो रही देरी अब साफ देखने को मिल रही है. इससे पहले कई साधु-संतों ने भी कुंभ कार्यों में हो रही देरी को लेकर आक्रोश जाहिर किया था और अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी कुंभ कार्यों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार से कुंभ की स्थिति साफ करने की मांग की है.

हरिद्वारः कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के नेता कृषि कानूनों को काला कानून बताकर वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने हरिद्वार के लाल ढांग क्षेत्र के गांधी चौक से लेकर श्यामपुर तक किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, प्रीतम सिंह ने कुंभ मेले की तैयारियों पर भी सवाल उठाए.

कांग्रेस ने निकाली किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेना होगा. जब तक सरकार कानूनों में संशोधनों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. हरिद्वार से कांग्रेस की किसान बचाओ-खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत हो गई है. वहीं, उन्होंने आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए जो भी व्यापक तैयारियां होनी चाहिए थी, वैसी नहीं हो पाई है.

कुंभ मेले की तैयारी पर प्रीतम सिंह ने उठाए सवाल.

ये भी पढ़ेंः नए कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बताया किसान विरोधी

प्रीतम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. कुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार से जो बजट मिलना चाहिए था, वो भी नहीं मिल पाया है. इसलिए राज्य सरकार को कुंभ मेले की व्यवस्था भी व्यापक करनी चाहिए और साथ ही कोरोना को देखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम भी करने चाहिए.

बरहाल, हरिद्वार में आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. जैसे-जैसे कुंभ नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कुंभ के कार्यों में हो रही देरी अब साफ देखने को मिल रही है. इससे पहले कई साधु-संतों ने भी कुंभ कार्यों में हो रही देरी को लेकर आक्रोश जाहिर किया था और अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी कुंभ कार्यों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार से कुंभ की स्थिति साफ करने की मांग की है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.