हरिद्वार: ज्वालापुर के कडच्छ वार्ड नंबर-35 में 10 करोड़ की लागत से नाला कवरिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मदन कौशिक ने नाले के ऊपर से जाने वाले मार्ग का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की थी. मार्ग का नाम अंबेडकर के नाम पर रखे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने मदन कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मदन कौशिक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता विशाल राठौर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गंदे नाले के ऊपर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है. बता दें कि ज्वालापुर के कड़च्छ मोहल्ले से होते हुए यह नाला कसावन मोहल्ले से होते हुए जाता है. उन्होंने कहा कि नाले के ऊपर बनने वाले मार्ग का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने पर पूरा समाज घोर निंदा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर मदन कौशिक की बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा है, तो रानीपुर मोड़ से लेकर जटवाड़ा पुल आने वाली रोड का नाम बाबा साहेब के नाम पर रख दें. उन्होंने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.