ETV Bharat / state

Ankita Bhandari Murder: न्याय के लिए सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के लोग, दोषियों को फांसी देने की मांग - SIT On Ankita Bhandari case

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों में उतरे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में जगह जगह राज्य सरकार का पुतला फूंककर सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Ankita Bhandari
अंकिता भंडारी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:25 PM IST

हरिद्वार/हल्द्वानी/रुद्रपुर/विकासनगर: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. हरिद्वार में भी कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इसी के साथ भाजपा नेता विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि आज घर की बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. जो सरकार में बैठकर दावा करते हैं. आज उसी सरकार के कार्यकाल में देवभूमि शर्मसार हुई है. मुझे अफसोस कि इस सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना उत्तराखंड में हो गई, लेकिन उस बेटी को अब इंसाफ जरूर मिलना चाहिए. इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.

न्याय के लिए सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के लोग

वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता विनोद आर्य के सुपुत्र जो इस हत्याकांड में सम्मिलित है, उनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी जांच के दायरे में आना चाहिए. यह विवादों में पहले भी रह चुका है. उसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका खामियाजा आज उस बिटिया को भुगतना पड़ा.

हल्द्वानी में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी: पौड़ी जिले के यमकेश्वर में हुई अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अब सियासत भी गरमाती जा रही है. हल्द्वानी में आज राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला भी फूंका. कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की न्यायिक जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

विकासनगर में अंकिता भंडारी के हत्याकांड में सरकार के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने विकासनगर पहाड़ी गली चौक पर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका और जबरदस्त प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.
पढ़ें- यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार में तोड़फोड़, अंकिता मर्डर केस से गुस्साए लोग मांग रहे पुलकित को फांसी

रुद्रपुर में भी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों में उतरे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सभी दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा एक ओर भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है. वहीं उनके नेताओं के बेटे अंकिता हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं.

पौड़ी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक स्थगित हो गई है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद गढ़वाल सांसद ने बैठक को स्थगित कर दी है. विकासभवन सभागार में सांसद तीरथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, स्थानीय विधायक राज कुमार पोरी समेत पौड़ी जिले के 15 ब्लाकों के ब्लॉक प्रमुख, अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अंकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

मसूरी में भी आंकिता हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता सुजाता पॉल का कहना है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार को बताना चाहते हैं कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितने अपराधी और बलात्कारी हैं और जो महिलाओं का शोषण करते हैं, उन्हें तत्काल फांसी पर लटकाया जाए.

यमकेश्वर विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़: अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूरे प्रदेश में लोगों में खासा आक्रोश है. अंकिता का शव बरामद होने के बाद लोग आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं. फांसी की मांग कर रहे लोग एम्स (Rishikesh AIIMS) पहुंचे. वहां पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट (Yamkeshwar MLA Renu Bisht) की गाड़ी में आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं.
पढ़ें- चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित

कौन थी अंकिता: अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी. उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या के मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर रात में चला बुलडोजर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया.

24 घंटे में बरामद किया शव: पौड़ी जिले केसर ब्लॉक स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी. 19 सितंबर को इसकी शिकायत राजस्व पुलिस से की गई. ग्रामीणों की मांग पर यह मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. लक्ष्मणझूला पुलिस ने इस मामले तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के भीतर एसडीआरएफ द्वारा अंकिता का शव बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के द्वारा चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था.

काशीपुर में अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि देवभूमि में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने मानवता को शर्मसार करते हुए उस बेटी की हत्या की है, जो आगे बढ़ना चाहती थी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते उसकी हत्या को दबाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पहले भी अन्य मामलों में वांछित रहा है. ऐसे में पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले तथा आरोपियों को कड़ी सजा मिले. वहीं लक्सर में उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने भी उत्तराखंड से से दोषियों को 30 दिन के भीतर फांसी की सजा देने की मांग की है.

हरिद्वार/हल्द्वानी/रुद्रपुर/विकासनगर: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. हरिद्वार में भी कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इसी के साथ भाजपा नेता विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि आज घर की बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. जो सरकार में बैठकर दावा करते हैं. आज उसी सरकार के कार्यकाल में देवभूमि शर्मसार हुई है. मुझे अफसोस कि इस सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना उत्तराखंड में हो गई, लेकिन उस बेटी को अब इंसाफ जरूर मिलना चाहिए. इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.

न्याय के लिए सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के लोग

वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता विनोद आर्य के सुपुत्र जो इस हत्याकांड में सम्मिलित है, उनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी जांच के दायरे में आना चाहिए. यह विवादों में पहले भी रह चुका है. उसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका खामियाजा आज उस बिटिया को भुगतना पड़ा.

हल्द्वानी में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी: पौड़ी जिले के यमकेश्वर में हुई अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अब सियासत भी गरमाती जा रही है. हल्द्वानी में आज राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला भी फूंका. कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की न्यायिक जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

विकासनगर में अंकिता भंडारी के हत्याकांड में सरकार के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने विकासनगर पहाड़ी गली चौक पर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका और जबरदस्त प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.
पढ़ें- यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार में तोड़फोड़, अंकिता मर्डर केस से गुस्साए लोग मांग रहे पुलकित को फांसी

रुद्रपुर में भी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों में उतरे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सभी दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा एक ओर भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है. वहीं उनके नेताओं के बेटे अंकिता हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं.

पौड़ी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक स्थगित हो गई है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद गढ़वाल सांसद ने बैठक को स्थगित कर दी है. विकासभवन सभागार में सांसद तीरथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, स्थानीय विधायक राज कुमार पोरी समेत पौड़ी जिले के 15 ब्लाकों के ब्लॉक प्रमुख, अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अंकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

मसूरी में भी आंकिता हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता सुजाता पॉल का कहना है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार को बताना चाहते हैं कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितने अपराधी और बलात्कारी हैं और जो महिलाओं का शोषण करते हैं, उन्हें तत्काल फांसी पर लटकाया जाए.

यमकेश्वर विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़: अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूरे प्रदेश में लोगों में खासा आक्रोश है. अंकिता का शव बरामद होने के बाद लोग आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं. फांसी की मांग कर रहे लोग एम्स (Rishikesh AIIMS) पहुंचे. वहां पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट (Yamkeshwar MLA Renu Bisht) की गाड़ी में आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं.
पढ़ें- चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित

कौन थी अंकिता: अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी. उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या के मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर रात में चला बुलडोजर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया.

24 घंटे में बरामद किया शव: पौड़ी जिले केसर ब्लॉक स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी. 19 सितंबर को इसकी शिकायत राजस्व पुलिस से की गई. ग्रामीणों की मांग पर यह मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. लक्ष्मणझूला पुलिस ने इस मामले तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के भीतर एसडीआरएफ द्वारा अंकिता का शव बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के द्वारा चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था.

काशीपुर में अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि देवभूमि में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने मानवता को शर्मसार करते हुए उस बेटी की हत्या की है, जो आगे बढ़ना चाहती थी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते उसकी हत्या को दबाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पहले भी अन्य मामलों में वांछित रहा है. ऐसे में पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले तथा आरोपियों को कड़ी सजा मिले. वहीं लक्सर में उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने भी उत्तराखंड से से दोषियों को 30 दिन के भीतर फांसी की सजा देने की मांग की है.

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.