ETV Bharat / state

शिवालिक नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पालिकाध्यक्ष का फूंका पुतला - नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा

हरिद्वार में शिवालिक नगर पालिका की कार्यप्रणाली कांग्रेस ने सवाल करते हुए पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पालिका द्वारा लगातार जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

haridwar congress news
हरिद्वार कांग्रेस न्यूज
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 7:54 PM IST

हरिद्वार: शिवालिक नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने पालिका के खिलाफ हाउस टैक्स, सार्वजनिक पार्क को किराए देने और सफाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का पुतला दहन किया.

कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा का कहना है कि शिवालिक नगर पालिका जन विरोधी कार्य कर रही है. नगर पालिका हाउस टैक्स, पार्क को किराए पर देने और कूड़ा निस्तारण के मुद्दों पर खरी नहीं उतरी है, कांग्रेस ने पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पालिका ने अपने फैसलों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेसी ईंट से ईंट बजा देंगे.

नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार ने भी पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष गूंगे और बहरे हैं. क्षेत्र में समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में पहले कभी भी कूड़े का डंप नहीं होता था, लेकिन अब क्षेत्र में कूड़े का अंबार लगा हुआ है.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक

शिवालिक नगर पालिका द्वारा सफाई का ठेका किस कंपनी को दिया हुआ है. उसके मालिक और चेयरमैन की मिलीभगत है हर कार्यक्रम में दोनों साथ रहते हैं और यह दोनों मिल बांटकर पैसा खा रहे हैं इनको पूरे के निस्तारण से कुछ लेना देना नहीं है. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भ्रष्टाचार, कूड़ा निस्तारण और हाउस टैक्स के मुद्दे को लेकर आज पुतला दहन किया. हर वार्ड में इस अभियान को पूरा करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव करेंगे और रैली के साथ भूख हड़ताल भी की जाएगी.

हरिद्वार: शिवालिक नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने पालिका के खिलाफ हाउस टैक्स, सार्वजनिक पार्क को किराए देने और सफाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का पुतला दहन किया.

कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा का कहना है कि शिवालिक नगर पालिका जन विरोधी कार्य कर रही है. नगर पालिका हाउस टैक्स, पार्क को किराए पर देने और कूड़ा निस्तारण के मुद्दों पर खरी नहीं उतरी है, कांग्रेस ने पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पालिका ने अपने फैसलों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेसी ईंट से ईंट बजा देंगे.

नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार ने भी पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष गूंगे और बहरे हैं. क्षेत्र में समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में पहले कभी भी कूड़े का डंप नहीं होता था, लेकिन अब क्षेत्र में कूड़े का अंबार लगा हुआ है.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक

शिवालिक नगर पालिका द्वारा सफाई का ठेका किस कंपनी को दिया हुआ है. उसके मालिक और चेयरमैन की मिलीभगत है हर कार्यक्रम में दोनों साथ रहते हैं और यह दोनों मिल बांटकर पैसा खा रहे हैं इनको पूरे के निस्तारण से कुछ लेना देना नहीं है. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भ्रष्टाचार, कूड़ा निस्तारण और हाउस टैक्स के मुद्दे को लेकर आज पुतला दहन किया. हर वार्ड में इस अभियान को पूरा करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव करेंगे और रैली के साथ भूख हड़ताल भी की जाएगी.

Last Updated : Jul 5, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.