हरिद्वारः उत्तराखंड में कोविड के मद्देनजर अभी भी चारधाम यात्रा को खोला नहीं गया है. हालांकि, कोविड कर्फ्यू में बाजार खोलने को लेकर थोड़ी ढील दी गई है. लेकिन बीते कई महीनों से लगे कर्फ्यू से व्यापार समेत अन्य कारोबार आदि ठप हैं. जिसे लेकर व्यापारी समेत मध्यम वर्ग के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेसियों ने बाजार और चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
हरिद्वार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मेयर पति अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार के छोटे-बड़े व्यापारी और मध्यम वर्ग के लोग कोरोनाकाल में भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. राज्य सरकार भी इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिससे उनके सामने परिवार के पालन पोषण की चुनौती खड़ी हो गई है.
ये भी पढे़ंः कोविड कर्फ्यू में राहत के बावजूद बाजारों में सन्नाटा, जानिए पलटन मार्केट का हाल
मेयर पति अशोक शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा. सरकार आमजन की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. इतना ही नहीं हरिद्वार का व्यापारी और अन्य व्यवसायी काफी समय से सरकार को अपनी पीड़ा अलग-अलग माध्यमों से बता रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. आज स्थिति ये है कि उन्हें अब घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार को सभी बाजार और चारधाम यात्रा को खोल देना चाहिए. जिससे उनका गुजर-बसर हो सके.