ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, बोली- चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ - मंगलौर में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मंगलौर में भी कांग्रेसियों ने रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

congress protest
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 4:45 PM IST

रुड़की: देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सदन से लेकर सड़कों तक मुखर है. जहां एक ओर कांग्रेस सत्र के दौरान सरकार पर हमलवार है. वहीं सड़कों पर भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. रुड़की के मंगलौर में भी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने की बात भी कही.

बुधवार को मंगलौर बस अड्डे से शुरू हुई कांग्रेस की रैली विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पिछले सात सालों में सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी कि अब लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. आज गरीब आदमी रोटी को भी तरस रहा है. साथ ही कहा कि खाद्य सामग्री से लेकर तमाम चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम जनता महंगाई की मार से परेशान है.

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः विपक्षियों को पसंद हैं मुख्यमंत्री धामी, लेकिन अधूरी तैयारी वाले मंत्रियों पर जारी है 'वार'

कांग्रेसियों ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उसी सरकार के राज में अब धीरे-धीरे तमाम उद्योग बंद होते जा रहे हैं. बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. अब जनता बीजेपी की नीति और रीति को जान चुकी है. ऐसे में आगामी चुनाव में जनता बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी और उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस परचम लहराएगी.

रुड़की: देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सदन से लेकर सड़कों तक मुखर है. जहां एक ओर कांग्रेस सत्र के दौरान सरकार पर हमलवार है. वहीं सड़कों पर भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. रुड़की के मंगलौर में भी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने की बात भी कही.

बुधवार को मंगलौर बस अड्डे से शुरू हुई कांग्रेस की रैली विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पिछले सात सालों में सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी कि अब लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. आज गरीब आदमी रोटी को भी तरस रहा है. साथ ही कहा कि खाद्य सामग्री से लेकर तमाम चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम जनता महंगाई की मार से परेशान है.

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः विपक्षियों को पसंद हैं मुख्यमंत्री धामी, लेकिन अधूरी तैयारी वाले मंत्रियों पर जारी है 'वार'

कांग्रेसियों ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उसी सरकार के राज में अब धीरे-धीरे तमाम उद्योग बंद होते जा रहे हैं. बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. अब जनता बीजेपी की नीति और रीति को जान चुकी है. ऐसे में आगामी चुनाव में जनता बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी और उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस परचम लहराएगी.

Last Updated : Aug 25, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.