ETV Bharat / state

हरिद्वार में 'अग्निपथ' के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कैलाश विजयवर्गीय का फूंका पुतला - कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय का फूंका पुतला

हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के साथ-साथ कैलाश विजयवर्गीय के बयान का जोरदार विरोध किया. विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने पहले सड़क पर बैठकर धरना दिया. फिर कैलाश विजयवर्गीय का पुतला आग के हवाले किया.

Congress protest against Agneepath scheme
अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 4:11 PM IST

हरिद्वार: अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. हरिद्वार में कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया और कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका है. बता दें कि अग्निवीरों के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वे भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे. जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है.

मोदी सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अग्निवीरों को उनकी 4 वर्ष की नौकरी के बाद भाजपा कार्यालय में गार्डों की नौकरी के लिए प्राथमिकत्ता दी जाएगी.

अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

ये भी पढ़ें: HC का आदेश ना मानने पर सचिव विद्यालयी शिक्षा को अवमानना नोटिस, जानिए मामला

कांग्रेस ने इसके विरोध में हरिद्वार में धरना प्रदर्शन कर कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को मात्र 4 साल की नौकरी करा कर बड़े उद्योगपतियों को बेचने का काम करने जा रही है, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं.

कांग्रेस ने कहा जब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इस योजना का लाभ बता रहे थे, तो उनके द्वारा अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिए जाने की बात कही गई थी, जो भारतीय सैनिकों का अपमान है. उन्होंने मांग की कि पीएम मोदी और भाजपा कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव चौधरी ने कहा कांग्रेस अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध कर रही है. क्योंकि यह देश के युवाओं के लिए काफी नुकसानदेय साबित हो सकती है. दूसरा कैलाश विजयवर्गीय द्वारा जिस तरह अग्निपथ योजना से रिटायर हुए अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौकीदार रखने की बात कही है, वो निंदनीय है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. हमारी मांग है कि ऐसे भाजपा नेता के खिलाफ देशद्रोह के साथ सेना के अपमान का भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

हरिद्वार: अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. हरिद्वार में कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया और कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका है. बता दें कि अग्निवीरों के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वे भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे. जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है.

मोदी सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अग्निवीरों को उनकी 4 वर्ष की नौकरी के बाद भाजपा कार्यालय में गार्डों की नौकरी के लिए प्राथमिकत्ता दी जाएगी.

अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

ये भी पढ़ें: HC का आदेश ना मानने पर सचिव विद्यालयी शिक्षा को अवमानना नोटिस, जानिए मामला

कांग्रेस ने इसके विरोध में हरिद्वार में धरना प्रदर्शन कर कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को मात्र 4 साल की नौकरी करा कर बड़े उद्योगपतियों को बेचने का काम करने जा रही है, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं.

कांग्रेस ने कहा जब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इस योजना का लाभ बता रहे थे, तो उनके द्वारा अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिए जाने की बात कही गई थी, जो भारतीय सैनिकों का अपमान है. उन्होंने मांग की कि पीएम मोदी और भाजपा कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव चौधरी ने कहा कांग्रेस अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध कर रही है. क्योंकि यह देश के युवाओं के लिए काफी नुकसानदेय साबित हो सकती है. दूसरा कैलाश विजयवर्गीय द्वारा जिस तरह अग्निपथ योजना से रिटायर हुए अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौकीदार रखने की बात कही है, वो निंदनीय है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. हमारी मांग है कि ऐसे भाजपा नेता के खिलाफ देशद्रोह के साथ सेना के अपमान का भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

Last Updated : Jun 22, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.