हरिद्वार: कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज धर्मनगरी हरिद्वार से शुरू हो गया है. हरिद्वार शहर में सुबह 10 बजे दूधाधारी चौक से परिवर्तन यात्रा का आगाज हुआ. इससे पहले हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक करने के बाद कांग्रेस का काफिला ज्वालापुर के लिए रवाना हुआ. इस परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता शामिल हैं.
यात्रा का रूट: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे दूधाधारी चौक से हरकी पैड़ी के लिए निकली. हरकी पैड़ी पर दुग्धाभिषेक और गंगा पूजन के बाद यात्रा ज्वालापुर के लिए रवाना हुई. ज्वालापुर में यात्रा का स्वागत होगा. इसके बाद भेल में जनसभा होगी और फिर बहादराबाद के लिए रवाना होगी. बहादराबाद में जनसभा के बाद यात्रा रुड़की के लिए रवाना होगी.
तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को देहात विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकलेगी. सोमवार को यात्रा फेरूपुर से कनखल पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी. बता दें कि शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यात्रा में शामिल थे, लेकिन एकाएक पंजाब में उठे संकट के कारण उनको तुरंत पंजाब भेजा गया है. हालांकि, हरीश रावत की बेटी अनुपमा यात्रा में मौजूद हैं.
पढ़ें-आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, एसओपी जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती
देवेंद्र यादव ने कही ये बातः प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं में परिवर्तन यात्रा को लेकर जो उत्साह दिखा दे रहा है, उससे साफ देखा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में परिवर्तन होना तय है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद आज शुरू हुए यात्रा के दूसरे चरण में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है. उससे कांग्रेसी भी उत्साहित हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार, महिलाओं का उत्पीड़न और बेरोजगारी जैसे मुद्दे नहीं होंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.