रुड़की: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है. भाजपा की तर्ज पर अब कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तैयार की है. मंगलौर विधानसभा में आज बुधवार को एक दिन का बूथ प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान झारखंड से पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते आज देश के सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं, महंगाई चरम पर है और लोगों का जीना दुर्भर हो चुका है.
पढ़ें- अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. आज गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है, लेकिन भाजपा सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता आंदोलन करने के लिए मजबूर है, किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उनकी फसलों के दाम उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं, ऊपर से तीन कानून बनाकर केन्द्र सरकार किसानों पर थोपना चाहती है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार अब ज़्यादा दिन की मेहमान नहीं है. उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल चुकी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. वहीं इस मौके पर मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का मकसद बूथ स्तर पर कांग्रेस को मज़बूत करना है. आने वाले विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस पार्टी बहुत अधिक मज़बूत होगी.