हरिद्वार: जिले की अलग-अलग विधानसभाओं के कांग्रेसी विधायक आज एसएसपी हरिद्वार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने आरोप लगाते हुए पत्र सौंपा. कांग्रेसी विधायकों ने एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत से उचित कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत, ज्वालापुर विधानसभा से रवि बहादुर और कलियर विधानसभा से विधायक फुरकान अहमद मौजूद रहे.
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक के समर्थक और भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनकी विधानसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. पुलिस भी उनका समर्थन कर रही है. इसलिए वे आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं, ताकि मौजूदा हालात के बारे में बताया जा सके.
पढ़ें- देहरादून: 'द सॉलिटेयर रेजिडेंसी' में CBI की रेड, आरोपी NHAI अधिकारी के घर पर छापा
हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के विधायक रविबहादुर ने कहा कि भाजपा के कुछ विधायक अपनी हार से बौखला गए हैं. बौखलाहट में वे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम जन का उत्पीड़न कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक अपनी सरकार का रौब दिखाकर पुलिस को प्रेशर में लेकर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए वे आज एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी बात रखने आए हैं.
पढ़ें- नाबालिग लड़की के रेप और हत्या का मामला, दोषियों की फांसी की सजा पर HC में हुई सुनवाई
कलियर विधानसभा के विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ मिलकर लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर उन्हें रेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैं. उन पर होने वाले किसी भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे.