हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर व्यापारी व कांग्रेस नेता संजय सैनी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर आरोपी कांग्रेसी नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है. बड़ी बात ये रही कि आरोपी नेता ने ही पड़ोसी व्यापारी का बोर्ड फाड़ने का पहले वीडियो बनवाया और फिर खुद ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
दरअसल, अपर रोड स्थित हरिबोल रेस्टोरेंट के बाहर सीढ़ी लगाकर लस्सी व्यापारी व कांग्रेस नेता संजय सैनी ने दुकान पर लगा बोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले की शिकायत कोई और करता तो बात दूसरी थी, लेकिन बोर्ड फाड़ने वाले संजय सैनी ने बोर्ड फाड़ते हुए पहले पूरा वीडियो बनवाया और फिर उसे खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.
ये भी पढ़ेंः अनुपमा रावत की जीत से इतना खुश हुआ समर्थक हाथ पर फोड़ दिया 'बम' !
इस वीडियो के सामने आने के बाद दुकान के मालिक जगत रावत को घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंच संजय सैनी की शिकायत की. कोतवाली पुलिस सैनी को पकड़कर कोतवाली लाई. कोतवाली हरिद्वार प्रभारी राजेंद्र कठैट ने बताया कि कोतवाली लाने पर भी संजय सैनी पीड़ित पक्ष से भिड़ने को तैयार हो रहा था. जिसके बाद तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब उसे सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करेगी.
चर्चाओं में रहता है यह नेता: कांग्रेस नेता संजय सैनी का यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन चर्चाओं में रहने के लिए वो इस तरह की हरकतें करता रहता है. कभी गाड़ी पर चढ़कर हाथ में बम फोड़ता है तो कभी भाजपा की रैली को काले झंडे दिखाता है. अभी हाल ही में हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद भी इस शख्स ने नशे में धुत होकर गाड़ी पर चढ़कर जीत के जश्न में अपने हाथ पर ही बम फोड़ा था. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.