हरिद्वारः रानीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस में सिर फुटव्वल नजर आ रही है. रानीपुर विधानसभा सीट पर राजबीर चौहान को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अन्य दावेदारों ने राजबीर चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब सभी दावेदारों को मनाने की कोशिशें जारी है. वहीं, राजबीर चौहान का कहना है कि वे लगातार उन सभी उम्मीदवारों के संपर्क में हैं, जो टिकट की दावेदारी कर रहे थे.
बता दें कि बीती 22 जनवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें हरिद्वार के भेल रानीपुर विधानसभा से राजबीर चौहान को प्रत्याशी घोषित किया गया. जिसके बाद इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे अन्य दावेदारों ने विरोध शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने प्रत्याशी बदलने की मांग भी कर डाली.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत, प्रत्याशी नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे दावेदार
वहीं, अब कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान ने कहा कि वो लगातार अपने उन साथियों के संपर्क में हैं, जिनको उनसे या पार्टी से नाराज बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे सभी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. किसी की अगर कोई नाराजगी है तो उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.
हरिद्वार से कांग्रेस को बड़ा झटकाः रानीपुर विधानसभा सीट के जगजीतपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव राठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रानीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने राजीव राठी और उनके समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि बीजेपी की विकास परख नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः विधायक प्रदीप बत्रा और मोहम्मद शहजाद ने भरा नामांकन, आदेश चौहान का इस वजह से रुका नॉमिनेशन
बीजेपी में शामिल होकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव राठी ने कहा कि आज देश को बीजेपी जैसे राष्ट्रवादी सोच वाली पार्टी की ही जरूरत है. प्रदेश और रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में जो विकास की गंगा बह रही है, उससे प्रेरित होकर वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.