हरिद्वारः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान पर गंभीर आरोप लगाया है. महेश प्रताप का आरोप है कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है. बारिश में जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय विधायक ने इलाके में कोई विकास नहीं किया है.
चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस-बीजेपी का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. हरिद्वार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान पर क्षेत्र का विकास न करने का आरोप लगाया है. महेश प्रताप राणा ने कहा कि हाल ही में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रोशनाबाद स्थित भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पहुंचे थे. वहां सड़क का इतना बुरा हाल था कि मंत्री अरविंद पांडे को वंदना के घर तक पैदल जाना पड़ा था.
इसी तरह से शिवालिक नगर से बहादराबाद को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हालत भी बेहद खराब है. घटिया सामग्री के निर्माण से पहली बरसात में ही रोड उखड़ गई है.
ये भी पढ़ेंः BJP के 'विकास की बात बूथ के साथ' कार्यक्रम का आगाज, CM और प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुख-सुविधा देने में नाकाम साबित हो रही है. हम उम्मीद तो करते हैं कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर आएं. लेकिन क्या वर्तमान सरकार खिलाड़ियों को वह सुख-सुविधा उपलब्ध करा रही है, जिससे कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकें.
बता दें कि एथलेटिक्स में महेश प्रताप राणा भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं. उनका कहना है कि खिलाड़ियों की दिक्कतों को उन्होंने नजदीक से देखा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि विदेशों की तरह प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी वंदना जैसी खिलाड़ियों को गोद लेंगी.