ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को जबरन हटाए जाने पर बिफरी कांग्रेस, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

हरिद्वार में महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस ने केद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही रवैया करार दिया. कांग्रेसियों का कहना है कि एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा लगाती है तो दूसरी तरफ पदक जीतने वाली बेटियों को जेल भेज रही है.

congress
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 29, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:16 PM IST

महिला पहलवानों को जबरन हटाए जाने पर बिफरी कांग्रेस.

हरिद्वारः दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को जबरन हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दिया. कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है, केंद्र सरकार एक तरफ बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है? तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के शांतिपूर्वक चल रहे अनशन को दिल्ली पुलिस के सहारे बलपूर्वक हटाया जाता है.

कांग्रेस का तीखा हमलाः हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवान शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक जबरन हटाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि आज देश में अगर कोई मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसको मिटा दिया जाता है.

Congress Protest
कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

बृजभूषण पर पॉस्को जैसे मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय पहलवानों को जबरन हटा रही है. जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो बेटियां देश के लिए पदक जीत कर ला रही हैं, उन बेटियों को जेल भेजा जा रहा है. कांग्रेस केंद्र सरकार के इस कृत्य के लिए जन आंदोलन चलाएगी.

ये भी पढ़ेंः WWE रेसलर कविता दलाल का पहलवानों के समर्थन में बड़ा बयान, कहा- खेल संघों से हटाए जाएं नेता

देश के लिए पदक लाने वाली बेटियों को भेजा जा रहा जेलः वहीं, पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता अमन गर्ग ने कहा कि जो सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात करती है, वही आज देश के लिए पदक जीतने वाली बेटियों को जेल भेजने का काम कर रही है. उन बेटियों का अपमान करने वालों के खिलाफ मूकदर्शक बने हुए हैं.

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं, पुलिस अपना रहा तानाशाही रवैयाः कांग्रेस नेता अमन गर्ग ने कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप महिला पहलवानों ने लगाए हैं. उसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों? वो तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं.

महिला पहलवानों को जबरन हटाए जाने पर बिफरी कांग्रेस.

हरिद्वारः दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को जबरन हटाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दिया. कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है, केंद्र सरकार एक तरफ बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है? तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के शांतिपूर्वक चल रहे अनशन को दिल्ली पुलिस के सहारे बलपूर्वक हटाया जाता है.

कांग्रेस का तीखा हमलाः हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवान शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक जबरन हटाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि आज देश में अगर कोई मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसको मिटा दिया जाता है.

Congress Protest
कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

बृजभूषण पर पॉस्को जैसे मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय पहलवानों को जबरन हटा रही है. जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो बेटियां देश के लिए पदक जीत कर ला रही हैं, उन बेटियों को जेल भेजा जा रहा है. कांग्रेस केंद्र सरकार के इस कृत्य के लिए जन आंदोलन चलाएगी.

ये भी पढ़ेंः WWE रेसलर कविता दलाल का पहलवानों के समर्थन में बड़ा बयान, कहा- खेल संघों से हटाए जाएं नेता

देश के लिए पदक लाने वाली बेटियों को भेजा जा रहा जेलः वहीं, पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता अमन गर्ग ने कहा कि जो सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात करती है, वही आज देश के लिए पदक जीतने वाली बेटियों को जेल भेजने का काम कर रही है. उन बेटियों का अपमान करने वालों के खिलाफ मूकदर्शक बने हुए हैं.

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं, पुलिस अपना रहा तानाशाही रवैयाः कांग्रेस नेता अमन गर्ग ने कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप महिला पहलवानों ने लगाए हैं. उसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों? वो तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं.

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.