ETV Bharat / state

राहुल गांधी के 'रावण' वाले पोस्टर पर भड़की कांग्रेस, हरिद्वार में किया प्रदर्शन, फूंका बीजेपी का पुतला - Rahul Gandhi Ravana poster

Ravana Poster Controversy राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसके विरोध में आज हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

Etv Bharat
राहुल गांधी के 'रावण' वाले पोस्टर पर भड़की कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 9:22 PM IST

राहुल गांधी के 'रावण' वाले पोस्टर पर भड़की कांग्रेस

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर बीजेपी ने राहुल गांधी का रावण वाला पोस्टर जारी किया है. इस पर हल्ला मचा हुआ है. इसे लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता धर्मनगरी की सड़कों पर नजर आए. शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंकते हुए इस पोस्टर का विरोध किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस तरह के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर रही है. जिसके विरोध के स्वरूप भाजपा का पुतला फूंका गया है.

इस दौरान हरिद्वार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. उन्होंने कहा इस तरह की हरकतें अक्षम्य हैं. उन्होंने कहा अगर इस पर भाजपा सरकार ने माफी नहीं मांगी तो विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ धरना और सड़कों पर उतरने का काम कांग्रेस करेगी.

पढ़ें- राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, BJP का पुतला दहन कर घेरा

इसी के साथ सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अब भाजपा बौखला गई है. जिसके कारण भाजपा इस तरह के कृत्य कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा हमारे लीडर की छवि को धूमिल करना चाहती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा से जनता पूरी तरह परेशान है. महंगाई, बेरोजगारी दोनों ही चरम पर हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी. इस चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

पढ़ें- राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर भड़की कांग्रेस, जयपुर में जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में दिया परिवाद

पीसीसी चीफ माहरा ने कहा जिस तरह राहुल गांधी नफरत का विरोध करते हुए समूचे देश में भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं, ताकि गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे और देश मजबूत हो सके, ऐसे व्यक्ति के लिए इस तरह का आचरण निश्चित रूप से घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी से यही उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि भाजपा का उदय ही नफरत फैलाने,और भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने के लिए हुआ हो, जिस पार्टी का परिचय महात्मा गांधी के हत्यारे की जय करने से जाना जाता रहा हो, उस पार्टी से इससे ज्यादा और उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने राहुल गांधी को राम विरोधी बताए जाने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी ने कभी राम के खिलाफ टिप्पणी नहीं की, बल्कि जिस प्रकार धर्म में जीव जंतुओं से प्रेम करना और मानव की सेवा करना सिखाया गया है, उसी का राहुल गांधी अनुसरण कर रहे हैं.

लक्सर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी और युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोनू वर्मा ने कहा भाजपा राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है. उन्होंने आरोप लगाया भाजपा देश में जातिवाद और धर्मवाद का जहर फैलाकर माहौल को खराब कर रही है.

राहुल गांधी के 'रावण' वाले पोस्टर पर भड़की कांग्रेस

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर बीजेपी ने राहुल गांधी का रावण वाला पोस्टर जारी किया है. इस पर हल्ला मचा हुआ है. इसे लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता धर्मनगरी की सड़कों पर नजर आए. शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंकते हुए इस पोस्टर का विरोध किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस तरह के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर रही है. जिसके विरोध के स्वरूप भाजपा का पुतला फूंका गया है.

इस दौरान हरिद्वार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. उन्होंने कहा इस तरह की हरकतें अक्षम्य हैं. उन्होंने कहा अगर इस पर भाजपा सरकार ने माफी नहीं मांगी तो विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ धरना और सड़कों पर उतरने का काम कांग्रेस करेगी.

पढ़ें- राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, BJP का पुतला दहन कर घेरा

इसी के साथ सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अब भाजपा बौखला गई है. जिसके कारण भाजपा इस तरह के कृत्य कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा हमारे लीडर की छवि को धूमिल करना चाहती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा से जनता पूरी तरह परेशान है. महंगाई, बेरोजगारी दोनों ही चरम पर हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी. इस चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

पढ़ें- राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर भड़की कांग्रेस, जयपुर में जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में दिया परिवाद

पीसीसी चीफ माहरा ने कहा जिस तरह राहुल गांधी नफरत का विरोध करते हुए समूचे देश में भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं, ताकि गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे और देश मजबूत हो सके, ऐसे व्यक्ति के लिए इस तरह का आचरण निश्चित रूप से घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी से यही उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि भाजपा का उदय ही नफरत फैलाने,और भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने के लिए हुआ हो, जिस पार्टी का परिचय महात्मा गांधी के हत्यारे की जय करने से जाना जाता रहा हो, उस पार्टी से इससे ज्यादा और उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने राहुल गांधी को राम विरोधी बताए जाने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी ने कभी राम के खिलाफ टिप्पणी नहीं की, बल्कि जिस प्रकार धर्म में जीव जंतुओं से प्रेम करना और मानव की सेवा करना सिखाया गया है, उसी का राहुल गांधी अनुसरण कर रहे हैं.

लक्सर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी और युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोनू वर्मा ने कहा भाजपा राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है. उन्होंने आरोप लगाया भाजपा देश में जातिवाद और धर्मवाद का जहर फैलाकर माहौल को खराब कर रही है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.