हरिद्वारः आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों, निर्वाचन के दौरान कानून और शांति व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की. आयुक्त सुशील कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदान स्थलों में प्रवेश एवं निकास की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए.
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने कहा कि मतदेय स्थलों में मानकों के अनुसार पानी, बिजली, मेडिकल किट और दिव्यांगों के लिए रैंप आदि की सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं. सभी चिह्नित महिला बूथों में कैंटीन समेत हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मानव संसाधन रिजर्व में भी होना चाहिए. ताकि आवश्यकता पड़ने पर मानव संसाधनों की कमी न पड़े और इसके लिए योजना तैयार कर लें.
ये भी पढ़ेंः एक साथ मंच पर आए धामी-तीरथ-त्रिवेंद्र, बोले- परवाह उत्तराखंड की करती है भाजपा, किया है, करती है, करेगी सिर्फ भाजपा
नामांकन में सिर्फ 2 वाहन और डोर-टू-डोर कैंपेन में पांच लोगों की अनुमतिः कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने कोरोना और आपदा प्रबंधन की गाइडलाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि बिना मंजूरी के कोई भी रैली आयोजित नहीं होगी. नामांकन के समय केवल दो गाड़ियों के इस्तेमाल की इजाजत होगी और डोर-टू-डोर कैंपेन में पांच लोगों से अधिक नहीं होने चाहिए.
हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों की सीमाएं हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से लगती हैं. उन जिलों के अधिकारियों से बैठकें की जा रही हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान लगातार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर पांच से अधिक पोलिंग बूथ हैं, ऐसे मतदान केंद्रों के लिए कोविड के संक्रमण को देखते हुए विशेष योजना बनाई गई है.
जिला अधिकारी ने प्रीकाॅशन डोज पर कहा कि तहसील में भी प्रीकाॅशन डोज लगाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. 16 हजार से अधिक मानव संसाधन निर्वाचन के सफल संपादन के लिए लगाया गया है. 27 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. कंट्रोल रूम पूरी तरह संचालित हो रहा है. कोविड-19 की वजह से निकलने वाले बाॅयोमेडिल वेस्ट के निस्तारण की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. निर्वाचन प्रक्रिया में जिन-जिन चीजों की आवश्यकता होती है, उनके क्रय करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः आप का मिशन उत्तराखंड, हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया, धर्मनगरी में संतों का लिया आशीर्वाद
नियमों का उल्लंघन किया तो चुनाव प्रक्रिया से होंगे बाहरः राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठकों का जिक्र करते हुए डीएम ने मंडलायुक्त को बताया कि राजनीतिक दलों के साथ बैठकें हो गई हैं. राजनीतिक दलों को अवगत करा दिया गया है कि निर्वाचन आयोग और आपदा प्रबंधन की ओर से कोविड के संबंध में जो भी गाइडलाइन जारी की जाएगी, उनमें जो सबसे सख्त गाइडलाइन होगी, उसी का पालन कराया जाएगा. यह भी अवगत करा दिया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें चुनाव की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.
डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मतगणना स्थल निर्धारित कर लिया गया है. जिसका स्थलीय निरीक्षण मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की ओर से कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि हेलीपैड, ओपन ग्राउंड, हाॅल आदि चिह्नित कर लिए गए हैं. समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने कहा कि आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत को राजेश शुक्ला की चुनौती, 'धामी को अपरिपक्व बताने वाले मेरे सामने आकर लड़ें'
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने अभी तक कितने शस्त्र लाइसेंस जमा करा दिए गए हैं, जगह-जगह सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया, अवैध शराब की तस्करी, पुलिस कार्मिकों को प्रीकाॅशन डोज लगाने की व्यवस्था, पुलिस फोर्स की व्यवस्था, बाॅर्डर पर चौकसी, संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी मंडलायुक्त को दी. बैठक के बाद मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम, एमसीएमसी और मतदान केंद्र चिन्मय डिग्री काॅलेज का निरीक्षण भी किया.