ETV Bharat / state

कुंभ में सुरक्षा लिए बनाया गया कमांड कंट्रोल सेंटर, 310 कैमरों से रखी जा रही नजर - सैकड़ों कैमरे के नजर में पूरा कुंभ क्षेत्र

हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए कुंभ पुलिस ने सीसीआर में एक कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया है. इस कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरे कुंभ मेले में नजर रखी जा रही है. कुंभ क्षेत्र में 310 कैमरे लगाए गए हैं जो सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

haridwar
कुंभ मेला
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:36 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि अभी सरकार द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी प्रथम शाही स्नान के बाद यह कहा जा सकता है कि कुंभ शुरू हो चुका है. कुंभ के दौरान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती कुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की है. इसके लिए कुंभ पुलिस द्वारा सीसीआर में एक कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. जहां से पूरे कुंभ मेले क्षेत्र में नजर रखी जा रही है.

कमांड कंट्रोल सेंटर से रखी जा रही कुंभ पर नजर

मेला नियंत्रण भवन में बने कुंभ पुलिस के कमांड कंट्रोल सेंटर के बारे में कमांड ऑफिसर मनोज ठाकुर ने बताया कि मेला क्षेत्र में 310 कैमरे लगाए गए हैं. 278 फिक्स कैमरे हैं, जबकि 28 कैमरे पीटीजी कैमरे हैं. 10 कैमरे एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मदद से किसी भी वाहन को पहचाना जा सकता है, या उसका नंबर ट्रेस किया जा सकता है. हरिद्वार आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है. हरिद्वार में आने-जाने वाली गाड़ियों की सभी नंबर प्लेट हमारे पास पहुंच रही है. देहरादून से नारसन तक पूरे क्षेत्र को पूरा कवर किया गया है. साथ ही इंटरस्टेट बॉर्डर को भी कैमरे की नजर में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुरू हुआ फूलदेई पर्व, ईश्वर को करते हैं इस तरह प्रसन्न

विशेष स्नानों वाले दिन वाहनों के डायवर्जन पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मवाना और सहारनपुर क्षेत्रों में भी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि डाइवर्जन पर भी नजर रखी जा सके. उन्होंने बताया कि इसी के साथ-साथ कैमरों के पास आइबेस सिस्टम लगाया गया है. जिसके माध्यम से अगर कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध गतिविधि कहीं दिखाई देती है. उसके बारे में कोई मैसेज जारी करना हो या कोई अन्य मैसेज प्रसारित करना हो तो कमांड सेंटर से ही पूरे क्षेत्र में मैसेज प्रसारित किया जा सकता है.

पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन में डिवाइड किया गया है. अलग-अलग जोन पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही इस पूरे कमांड सेंटर में तीन शिफ्ट में 12 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जो 24 घंटे 310 कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि अभी सरकार द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी प्रथम शाही स्नान के बाद यह कहा जा सकता है कि कुंभ शुरू हो चुका है. कुंभ के दौरान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती कुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की है. इसके लिए कुंभ पुलिस द्वारा सीसीआर में एक कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. जहां से पूरे कुंभ मेले क्षेत्र में नजर रखी जा रही है.

कमांड कंट्रोल सेंटर से रखी जा रही कुंभ पर नजर

मेला नियंत्रण भवन में बने कुंभ पुलिस के कमांड कंट्रोल सेंटर के बारे में कमांड ऑफिसर मनोज ठाकुर ने बताया कि मेला क्षेत्र में 310 कैमरे लगाए गए हैं. 278 फिक्स कैमरे हैं, जबकि 28 कैमरे पीटीजी कैमरे हैं. 10 कैमरे एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मदद से किसी भी वाहन को पहचाना जा सकता है, या उसका नंबर ट्रेस किया जा सकता है. हरिद्वार आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है. हरिद्वार में आने-जाने वाली गाड़ियों की सभी नंबर प्लेट हमारे पास पहुंच रही है. देहरादून से नारसन तक पूरे क्षेत्र को पूरा कवर किया गया है. साथ ही इंटरस्टेट बॉर्डर को भी कैमरे की नजर में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुरू हुआ फूलदेई पर्व, ईश्वर को करते हैं इस तरह प्रसन्न

विशेष स्नानों वाले दिन वाहनों के डायवर्जन पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मवाना और सहारनपुर क्षेत्रों में भी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि डाइवर्जन पर भी नजर रखी जा सके. उन्होंने बताया कि इसी के साथ-साथ कैमरों के पास आइबेस सिस्टम लगाया गया है. जिसके माध्यम से अगर कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध गतिविधि कहीं दिखाई देती है. उसके बारे में कोई मैसेज जारी करना हो या कोई अन्य मैसेज प्रसारित करना हो तो कमांड सेंटर से ही पूरे क्षेत्र में मैसेज प्रसारित किया जा सकता है.

पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन में डिवाइड किया गया है. अलग-अलग जोन पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही इस पूरे कमांड सेंटर में तीन शिफ्ट में 12 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जो 24 घंटे 310 कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.