ETV Bharat / state

रुड़की: पुरुषोत्तम रेजीडेंसी में कालोनी के लोगों का हंगामा - roorkee news

रुड़की की पुरुषोत्तम रेजीडेंसी में सुविधाएं न मिलने से नाराज कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:19 PM IST

रुड़की: पुरुषोत्तम रेजीडेंसी में सुविधाएं न मिलने से नाराज कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, कॉलोनाइजर ने सभी आरोपों को नकारते हुए कॉलोनी वासियों को सभी बताई गई सुविधाएं दी जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कॉलोनीवासियों में कुछ लोगों पर मेंटेनेंस चार्ज न देने की बात भी कही है.

बता दें कि, रुड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में बनाई गई पुरुषोत्तम रेजीडेंसी के लोग कॉलोनी परिसर में धरने पर बैठ गए थे. कॉलोनीवासियों का आरोप था कि फ्लैट लेते समय बिल्डर ने जो वादे किए थे उन पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ है. जो सुविधाएं देने का वादा किया था उसमें से आज तक एक भी सुविधा नहीं दी गई है. जिसमें जिम, मंदिर और पार्क आदि देने का वादा किया था. लेकिन पार्क अधूरा पड़ा है. मंदिर और जिम नहीं बनाया गया है. वहीं अब कालोनी के लोगों से मेंटेनेंस चार्ज मांगा जा रहा है. लेकिन जिन सुविधाओं के नाम पर मेंटेनेंस की मांग की जा रही है कॉलोनी में उपलब्ध नहीं हैं.

पढ़ें: रेखा आर्य के सचिव वी षणमुगम मामले की जांच पूरी, सीएस को सौंपी गई रिपोर्ट

पुरुषोत्तम रेजीडेंसी के जनरल मैनेजर प्रदीप वाधवान ने कहा है कि यहां पर रहने वाले सभी लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रखी है, पर यहां रहने वाले कुछ लोगों द्वारा मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया जा रहा है. जब भी उनसे मेंटेनेंस चार्ज की मांग की जाती है तब ये लोग हंगामा कर देते हैं. उन्होंने बताया कि सभी को पहले ही मेंटेनेंस चार्ज के बाबत जानकारी दे दी गई थी. यहां सभी लोग रह रहे हैं और उन्हें बिजली, पानी, लिफ्ट और पार्किंग जैसी सभी सुविधाए मुहैया करा दी गई हैं. उनको क्लब की सुविधा भी यहां दे देंगे पर उसके लिए मेम्बरशिप लेनी भी आवश्यक है.

रुड़की: पुरुषोत्तम रेजीडेंसी में सुविधाएं न मिलने से नाराज कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, कॉलोनाइजर ने सभी आरोपों को नकारते हुए कॉलोनी वासियों को सभी बताई गई सुविधाएं दी जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कॉलोनीवासियों में कुछ लोगों पर मेंटेनेंस चार्ज न देने की बात भी कही है.

बता दें कि, रुड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में बनाई गई पुरुषोत्तम रेजीडेंसी के लोग कॉलोनी परिसर में धरने पर बैठ गए थे. कॉलोनीवासियों का आरोप था कि फ्लैट लेते समय बिल्डर ने जो वादे किए थे उन पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ है. जो सुविधाएं देने का वादा किया था उसमें से आज तक एक भी सुविधा नहीं दी गई है. जिसमें जिम, मंदिर और पार्क आदि देने का वादा किया था. लेकिन पार्क अधूरा पड़ा है. मंदिर और जिम नहीं बनाया गया है. वहीं अब कालोनी के लोगों से मेंटेनेंस चार्ज मांगा जा रहा है. लेकिन जिन सुविधाओं के नाम पर मेंटेनेंस की मांग की जा रही है कॉलोनी में उपलब्ध नहीं हैं.

पढ़ें: रेखा आर्य के सचिव वी षणमुगम मामले की जांच पूरी, सीएस को सौंपी गई रिपोर्ट

पुरुषोत्तम रेजीडेंसी के जनरल मैनेजर प्रदीप वाधवान ने कहा है कि यहां पर रहने वाले सभी लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रखी है, पर यहां रहने वाले कुछ लोगों द्वारा मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया जा रहा है. जब भी उनसे मेंटेनेंस चार्ज की मांग की जाती है तब ये लोग हंगामा कर देते हैं. उन्होंने बताया कि सभी को पहले ही मेंटेनेंस चार्ज के बाबत जानकारी दे दी गई थी. यहां सभी लोग रह रहे हैं और उन्हें बिजली, पानी, लिफ्ट और पार्किंग जैसी सभी सुविधाए मुहैया करा दी गई हैं. उनको क्लब की सुविधा भी यहां दे देंगे पर उसके लिए मेम्बरशिप लेनी भी आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.