हरिद्वार: कोरोना महामारी को हराने का अभियान शनिवार (16 जनवरी) को पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के बाद सुबह 11 बजे हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया. प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर पर सबसे पहले हरिद्वार जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता को वैक्सीन लगाई गई.
इस दौरान डीएम रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार जिले में चार जगह (पीएचसी रोशनाबाद, ऋषिकुल महाविद्यालय, सीएचसी रुड़की और नारनस) में कोविशील्ड वैक्सीन के लिए टीके 400 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाएंगे. कुंभ मेले में काफी फ्रंटलाइन वर्कर आएंगे. इसको देखते हुए उन्होंने अभी ओर कोरोना वैक्सीन की मांग की है.
पढ़ें- टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई
कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए चिकित्सक अमर सिंह नेगी ने कहा कि वे सुबह नौ बजे वैक्सीन लगवाने आ गए थे. टीका लगने के बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. बता दें कि हरिद्वार जिले में 18,050 कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त हुई हैं. पहले चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जाएगा.
उसके बाद बुजुर्गों और गंभीर बीमार लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हरिद्वार जिले में चार टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर हर दिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी कुंभ मेले को देखते हुए भी जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार से मांग की गई है कि कोरोना वैक्सीन भारी मात्रा में हरिद्वार जिले को मिले.