रुड़की: उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 21 अक्टूबर को रुड़की के नेहरू स्टेडियम से जनता को संबोधित करेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान सीएम नगर निगम के कुछ कार्यों का भी शिलान्यास कर सकते हैं.
पढे़ं- करिश्मा: कार की चपेट में आया युवक, बाल-बाल बचा
जानकारी के अनुसार अपने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शहर को कोई बड़ा तोहफा दे सकते हैं. वहीं भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा विधायक तक सीएम के कार्यक्रम को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. सभी को रैली की तमाम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस दौरान रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वो सीएम से जल्द मुलाकात कर रुड़की की समस्याओं से अवगत कराएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सीएम कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं.