रुड़की: पिरान कलियर में स्थित दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752वें सालाना उर्स के मद्देनजर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अकीदत की चादर भेजी है. यह चादर मशहूर शायर अफजल मंगलौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भेजी गई है. जिसे अफजल मंगलौरी के नेतृत्व में दरबार-ए-साबरी में पेश की जाएगी.
इन दिनों विश्व विख्यात दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक कलियरी का सालाना उर्स चल रहा है. इसी के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दरबार-ए-साबरी में पेश करने के लिए अकीदत की एक चादर अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी के नेतृत्व में पिरान कलियर भेजी है. जिसे समय अनुसार दरबार में पेश की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक, अस्पतालों में ओपीडी चालू करने पर जोर
बता दें कि दरबार-ए-साबरी में दुनियाभर से अकीदतमंद लोग आते हैं और खिराज-ए-अकीदत पेश करते हैं. उर्स के मुबारक मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दरबार शरीफ में खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए अकीदत की चादर भेजी है. साथ ही अकीदतमंदों को उर्स की मुबारकबाद पेश की है. अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र की ओर भेजी गई चादर पूरी अकीदत के साथ दरबार-ए-साबरी में पेश की जाएगी.