हरिद्वार: उत्तराखंड में निवेश को गति देने के लिए शुक्रवार को हरिद्वार में दो दिवसीय उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 10.30 बजे बीएचईएल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर फैली अव्यवस्थाओं को देख मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई.
उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 में कितनी अव्यवस्थाएं फैली हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रय तय समय पर शुरू नहीं हुआ. इसके अलावा भेल के कन्वेंशन हॉल में रूम की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिस पर सीएम ने नाराजगी जताई.
जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आनन-फानन में भेल के त्रिशूल गेस्ट हाउस में सीएम के बैठने का इंतजाम किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी सीएम के साथ मौजूद थे.