हरिद्वार: आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे. वे सुबह 9ः45 बजे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. 10ः15 बजे पर हर की पैड़ी पहुंचकर सीएम गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. 10ः50 बजे वे मीडिया सेंटर नीलधारा टापू पहुंचेंगे. यहां 11 से 12 बजे तक सीएम कुंभ मेले के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें- फटी जींस विवाद: पीएम मोदी और संघ प्रमुख की पुरानी फोटो शेयर कर प्रियंका ने कसा तंज, कही ये बात
कुंभ कार्यों के लोकार्पण के बाद वे कई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. एक बजे से 1ः40 तक मुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह में रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 1ः45 बजे से मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. 2ः45 बजे सीएम सड़क मार्ग से मेला नियंत्रण भवन सीसीआर से देहरादून के लिए रवाना होंगे.