ETV Bharat / state

सीएम धामी ने सिल्वर मिरर प्लांट का किया उद्घाटन, उद्योगों को बढ़ावा देने की कही बात - सीएम धामी ने सिल्वर मिरर प्लांट का किया उद्घाटन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में गोल्ड प्लस फैक्ट्री के नए सिल्वर मीरर प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार उद्यमियों को पूरी सहायता देगी. उद्योगों के लिए सरकार तमाम सुविधाएं मिलेंगी. ताकि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिले.

CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Silver Mirror Plant
सीएम धामी ने सिल्वर मिरर प्लांट का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:45 PM IST

रुड़की: खानपुर क्षेत्र के लंढौरा स्थित गोल्ड प्लस फैक्ट्री (Gold Plus Factory at Landoura) के नए सिल्वर मीरर प्लांट का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया (CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Silver Mirror Plant ). इस मौके पर सीएम धामी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.

वहीं, इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा आज औद्योगिक क्षेत्र में उत्तराखंड बहुत आगे बढ़ रहा है. गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री उत्तराखंड के अग्रणी औद्योगिक संस्थानों में से एक है. मैं गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के संस्थापक सुभाष त्यागी और सुरेश त्यागी को बधाई देता हूं. उनकी इकाई पूरी तरह भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा उत्तराखंड योग की भूमि, धर्म की भूमि, कर्म की भूमि है. सबसे सुरक्षित उत्तराखंड है, उन्होने कहा आज बहुत बड़ा दिन है. कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) है, आज के दिन गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के संस्थापक सुभाष त्यागी और सुरेश त्यागी सिल्वर मिरर नाम से नए प्लांट की शुरुआत की है.

सीएम धामी ने सिल्वर मिरर प्लांट का किया उद्घाटन

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा (Promotion of industries in Uttarakhand) दिया जाएगा. सरकार उद्यमियों को पूरी सहायता देगी. उद्योगों के लिए सरकार तमाम सुविधाएं मिलेंगी. ताकि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिले. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government ) लगातार विकास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है. सरकार उसे पूरा करने में लगी है.
पढ़ें- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

सीएम ने कहा प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से खास लगाव है. चारधाम यात्रा को भी नए आयाम दिए गए हैं. वहीं कावड़ यात्रा भी काफी सफल रही है. उत्तराखंड देवो की भूमि है. यहां आने वाले का स्वागत है. गोल्ड प्लस ग्लास फैक्टरी के एमडी सुरेश त्यागी ने कहा हम लोगों ने अभी एक नई मिरर लाइन लगाई है, जो सिल्वर कोटेड है. जिसकी प्रोडक्शन 4500 टन प्रतिमाह है. इससे पहले यह प्रोडक्शन 1700 टन था. अब हमारी प्रोडक्शन 6200 टन हो जाएगा. हमारी कंपनी भारत मे मीरर बनाने में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है.

हम एक उद्योग और लगाना चाहते हैं. इसके लिए हमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. हमारे यहां अभी 1700 लोगों को रोजगार दिया गया है. नई कंपनी खुलने से 500 लोग ओर जुड़ जाएंगे, इससे क्षेत्र का काफी विकास होगा.

रुड़की: खानपुर क्षेत्र के लंढौरा स्थित गोल्ड प्लस फैक्ट्री (Gold Plus Factory at Landoura) के नए सिल्वर मीरर प्लांट का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया (CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Silver Mirror Plant ). इस मौके पर सीएम धामी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.

वहीं, इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा आज औद्योगिक क्षेत्र में उत्तराखंड बहुत आगे बढ़ रहा है. गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री उत्तराखंड के अग्रणी औद्योगिक संस्थानों में से एक है. मैं गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के संस्थापक सुभाष त्यागी और सुरेश त्यागी को बधाई देता हूं. उनकी इकाई पूरी तरह भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा उत्तराखंड योग की भूमि, धर्म की भूमि, कर्म की भूमि है. सबसे सुरक्षित उत्तराखंड है, उन्होने कहा आज बहुत बड़ा दिन है. कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) है, आज के दिन गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के संस्थापक सुभाष त्यागी और सुरेश त्यागी सिल्वर मिरर नाम से नए प्लांट की शुरुआत की है.

सीएम धामी ने सिल्वर मिरर प्लांट का किया उद्घाटन

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा (Promotion of industries in Uttarakhand) दिया जाएगा. सरकार उद्यमियों को पूरी सहायता देगी. उद्योगों के लिए सरकार तमाम सुविधाएं मिलेंगी. ताकि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिले. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government ) लगातार विकास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है. सरकार उसे पूरा करने में लगी है.
पढ़ें- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

सीएम ने कहा प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से खास लगाव है. चारधाम यात्रा को भी नए आयाम दिए गए हैं. वहीं कावड़ यात्रा भी काफी सफल रही है. उत्तराखंड देवो की भूमि है. यहां आने वाले का स्वागत है. गोल्ड प्लस ग्लास फैक्टरी के एमडी सुरेश त्यागी ने कहा हम लोगों ने अभी एक नई मिरर लाइन लगाई है, जो सिल्वर कोटेड है. जिसकी प्रोडक्शन 4500 टन प्रतिमाह है. इससे पहले यह प्रोडक्शन 1700 टन था. अब हमारी प्रोडक्शन 6200 टन हो जाएगा. हमारी कंपनी भारत मे मीरर बनाने में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है.

हम एक उद्योग और लगाना चाहते हैं. इसके लिए हमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. हमारे यहां अभी 1700 लोगों को रोजगार दिया गया है. नई कंपनी खुलने से 500 लोग ओर जुड़ जाएंगे, इससे क्षेत्र का काफी विकास होगा.

Last Updated : Aug 19, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.