ETV Bharat / state

हरिद्वार में CM धामी ने किया PM शहरी आवास योजना का शिलान्यास, महंगाई पर कांग्रेस को लताड़ा - हरिद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर धामी

हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हैं. सीएम ने इस मौके पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज मंदी की बात करने वाले बताएं की उनके समय में महंगाई कहां थी.

Haridwar latest news
PM शहरी आवास योजना
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 5:26 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे, यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. ग्राम अनेकी हेतमपुर महादेव रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिलेंगे. दरअसल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम पुष्कर धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई विधायक मौजूद रहे.

CM धामी ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग महंगाई और मुद्रा स्फीति की बात करते हैं. हम उनसे पूछते हैं कि उनके समय में महंगाई, मंदी और मुद्रा स्फीति दर कहां थी. उन लोगों के समय में गरीबों का उत्पीड़न किया गया था. अभी महंगाई बताने वालों ने तब गरीबी की जगह गरीबों को खत्म करने की कोशिश की थी. हमने उनके ये सब कारनामे देखे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई गई.

CM धामी ने किया PM शहरी आवास योजना का शिलान्यास.

हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया गया है. राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से स्वीकृत के बाद 25 परियोजनाओं में कुल 22,440 आवास बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है. इनमें रानीपुर विधानसभा में 1152, मंगलोर में 544 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे. सीएम धामी ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सरकार छत मुहैया कराने का संकल्प पूरा करेगी.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी 'भ्रष्टाचार की इमारत', हाथ लगाते ही उखड़ रहा प्लास्टर!

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनको पक्के घर उपलब्ध कराती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यन्वयन मोदी सरकार की ओर से 22 जून 2015 से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य साल 2022 तक प्रत्येक पात्र परिवार को स्वयं का घर उपलब्ध कराना है.

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे, यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. ग्राम अनेकी हेतमपुर महादेव रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिलेंगे. दरअसल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम पुष्कर धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई विधायक मौजूद रहे.

CM धामी ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग महंगाई और मुद्रा स्फीति की बात करते हैं. हम उनसे पूछते हैं कि उनके समय में महंगाई, मंदी और मुद्रा स्फीति दर कहां थी. उन लोगों के समय में गरीबों का उत्पीड़न किया गया था. अभी महंगाई बताने वालों ने तब गरीबी की जगह गरीबों को खत्म करने की कोशिश की थी. हमने उनके ये सब कारनामे देखे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई गई.

CM धामी ने किया PM शहरी आवास योजना का शिलान्यास.

हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया गया है. राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से स्वीकृत के बाद 25 परियोजनाओं में कुल 22,440 आवास बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है. इनमें रानीपुर विधानसभा में 1152, मंगलोर में 544 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे. सीएम धामी ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सरकार छत मुहैया कराने का संकल्प पूरा करेगी.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी 'भ्रष्टाचार की इमारत', हाथ लगाते ही उखड़ रहा प्लास्टर!

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनको पक्के घर उपलब्ध कराती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यन्वयन मोदी सरकार की ओर से 22 जून 2015 से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य साल 2022 तक प्रत्येक पात्र परिवार को स्वयं का घर उपलब्ध कराना है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.