हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में काफी संख्या में साधु-संत और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से सीधे संवाद भी किया. साथ ही उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों से सुझाव भी लिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार के साधु संत और गणमान्य प्रबुद्धजनों के साथ आज संवाद स्थापित किया है. उत्तराखंड राज्य को किस तरह प्रगति की ओर अग्रसर किया जा सके. इस विषय पर मंथन किया गया है. कार्यक्रम में काफी अच्छे सुझाव मिले हैं. जिनको लेकर सरकार आगे बढ़ने का कार्य करेगी.
ये भी पढ़ेंः नाबार्ड द्वारा स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन, जारी किया गया स्टेट फोकस पेपर
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि आगामी 2025 तक लक्ष्य है कि उत्तराखंड को भारत का श्रेष्ठ राज्य बनाया जाए. भारत में नंबर-1 के राज्यों में उत्तराखंड को स्थान मिले. इस दिशा में भी यह संवाद कार्यक्रम संजीवनी का कार्य करेगा. आगामी दिनों में इन सुझावों को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड में प्रगति के कार्य सरकार की ओर से किए जाएंगे.