ETV Bharat / state

बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन, बोले- देवभूमि में भी होंगे G20 के कार्यक्रम - बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

रुड़की में सीएम पुष्कर धामी ने बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद गिरि द्वारा खोला गया विद्यालय है. धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है. 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली.

CM Pushkar Dhami inaugurated Bal Gurukulam in Roorkee
सीएम पुष्कर धामी ने बाल गुरुकुलम का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 5:43 PM IST

रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचे. जहां वे बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में देश और प्रदेश की उपलब्धियां गिनाई. वहीं भारत को जी 20 का प्रतिनिधित्व मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा 2014 से पहले का भारत दब्बू देश था, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद से भारत को विश्व में नई पहचान मिली है.

बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन

रुड़की के नंद विहार कॉलोनी स्थित जीवनदीप आश्रम में संचालित जीवन दीप एकेडमी गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने बाल गुरुकुलम का पूजा अर्चना एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम संयोजक महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने सिक्किम की टोपी और शॉल पहनाकर सीएम का स्वागत किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम में आकर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई है. उनका पूरा प्रयास रहता है कि इस प्रकार के कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे. संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद द्वारा खोला गया विद्यालय है. जहां सामान्य परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. हम इसकी सराहना करते हैं. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि यहां के बच्चे देश-विदेश में क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जिस क्षेत्र में जाएं, उस क्षेत्र ने नेता बन जाओ, जहां भी कार्य करो वहां का नेतृत्व करो.

उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए कार्य हो रहा है. आज शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में नई क्रांति के साथ कार्य हो रहा हैं. हमने नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं. शिक्षा को नए आयाम मिलेंगे. नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए अलग से तैयारी की आवश्यकता नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, 44 छात्रों पर हुई कार्रवाई

धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है, यह गौरव की बात है. जी 20 के अलावा 9 अन्य देशों के लोग एवं विभिन्न समूहों के विशेषज्ञ और उद्योगपति भारत आएंगे और भारत को समझने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही भारत का मूल मंत्र पूरे देश में फैलेगा. उत्तराखंड में 25, 26 और 27 मई 2023 को G20 के कार्यक्रम होगा.

उन्होंने कहा 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली. उन्होंने कहा कि नया काशी, नया अयोध्या और नया महाकाल आज मिसाल है. वहीं आपदा के बाद केदारनाथ धाम भी दिव्य और भव्य रूप में आ गया है. गौरी कुंड से केदारधाम जाने के लिए केबल कार की स्थापना हो गई है. जल्द ही वह शुरू भी हो जाएगी.

उन्होंने कहा आने वाले समय में जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है. भविष्य में रुड़की का व्यक्ति दिल्ली में नौकरी करते हुए रोज आना जाना कर सकता है. वहीं, अंत में मुख्यमंत्री ने रुड़की में ईदगाह से सुनहरा और आश्रम जाने वाले मार्ग को बनाने की घोषणा की. साथ ही कन्या इंटर कॉलेज में सहयोग देने के साथ विद्यालय में हॉल बनाए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.

इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. इसके साथ ही सामाजिक बुराइयों एवं पर्यावरण जागरूकता नाटिका की प्रस्तुति की गई. मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और तीन बुजुर्गों का सम्मान किया. वहीं, नगर निगम के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़ों का भी वितरण मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ.

रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचे. जहां वे बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में देश और प्रदेश की उपलब्धियां गिनाई. वहीं भारत को जी 20 का प्रतिनिधित्व मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा 2014 से पहले का भारत दब्बू देश था, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद से भारत को विश्व में नई पहचान मिली है.

बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन

रुड़की के नंद विहार कॉलोनी स्थित जीवनदीप आश्रम में संचालित जीवन दीप एकेडमी गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने बाल गुरुकुलम का पूजा अर्चना एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम संयोजक महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने सिक्किम की टोपी और शॉल पहनाकर सीएम का स्वागत किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम में आकर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई है. उनका पूरा प्रयास रहता है कि इस प्रकार के कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे. संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद द्वारा खोला गया विद्यालय है. जहां सामान्य परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. हम इसकी सराहना करते हैं. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि यहां के बच्चे देश-विदेश में क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जिस क्षेत्र में जाएं, उस क्षेत्र ने नेता बन जाओ, जहां भी कार्य करो वहां का नेतृत्व करो.

उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए कार्य हो रहा है. आज शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में नई क्रांति के साथ कार्य हो रहा हैं. हमने नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं. शिक्षा को नए आयाम मिलेंगे. नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए अलग से तैयारी की आवश्यकता नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, 44 छात्रों पर हुई कार्रवाई

धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है, यह गौरव की बात है. जी 20 के अलावा 9 अन्य देशों के लोग एवं विभिन्न समूहों के विशेषज्ञ और उद्योगपति भारत आएंगे और भारत को समझने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही भारत का मूल मंत्र पूरे देश में फैलेगा. उत्तराखंड में 25, 26 और 27 मई 2023 को G20 के कार्यक्रम होगा.

उन्होंने कहा 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली. उन्होंने कहा कि नया काशी, नया अयोध्या और नया महाकाल आज मिसाल है. वहीं आपदा के बाद केदारनाथ धाम भी दिव्य और भव्य रूप में आ गया है. गौरी कुंड से केदारधाम जाने के लिए केबल कार की स्थापना हो गई है. जल्द ही वह शुरू भी हो जाएगी.

उन्होंने कहा आने वाले समय में जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है. भविष्य में रुड़की का व्यक्ति दिल्ली में नौकरी करते हुए रोज आना जाना कर सकता है. वहीं, अंत में मुख्यमंत्री ने रुड़की में ईदगाह से सुनहरा और आश्रम जाने वाले मार्ग को बनाने की घोषणा की. साथ ही कन्या इंटर कॉलेज में सहयोग देने के साथ विद्यालय में हॉल बनाए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.

इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. इसके साथ ही सामाजिक बुराइयों एवं पर्यावरण जागरूकता नाटिका की प्रस्तुति की गई. मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और तीन बुजुर्गों का सम्मान किया. वहीं, नगर निगम के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़ों का भी वितरण मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ.

Last Updated : Dec 11, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.