ETV Bharat / state

जिपं सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए CM धामी, रिसाइकिलिंग प्लांट का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 10:33 PM IST

भल्ला कॉलेज स्टेडियम में आयोजित हरिद्वार जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर में प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने शपथ ली. शपथ लेने के बाद नए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (District Panchayat President Rajendra Singh) ने कहा उनका उद्देश्य हरिद्वार जिले को एक आदर्श जिला बनाने का है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) ने कहा यह पहली बार है, जब हरिद्वार जिला पंचायत में पूरे बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बना है. जो एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और दूरदर्शिता का ही कमाल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिला पंचायत हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह और उपाध्यक्ष अमित कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. सीएम धामी की उपस्थिति में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जबकि अन्य पंचायत सदस्य गणों को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर में प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का लोकार्पण (Plastic waste recycling plant inaugurated) भी किया.

जिपं सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए CM धामी

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा पंचायत जनप्रतिनिधियों की यह जीत हरिद्वार जिले में विकास के नए अध्याय की शुरुआत है. साथ ही उन्होंने सभी निर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

भल्ला कॉलेज स्टेडियम में आयोजित हरिद्वार जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे. समारोह में जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने नये पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा उनका उद्देश्य हरिद्वार जिले का विकास और हरिद्वार को एक आदर्श जिला घोषित कराने का है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा जिला पंचायत में मिली भारी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, हिरासत में 32 लोग

वहीं, लक्सर ब्लॉक मुख्यालय सभागार में डिप्टी कलेक्टर नुपुर वर्मा ने विधायक मोहम्मद शहजाद की मौजूदगी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत सहित 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर हर्ष दौलत ने कहा क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से विश्वास जताया है, वे उनके विश्वास को कायम रखते हुए लक्सर ब्लॉक की सभी पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे.

वहीं, हरिद्वार भल्ला कॉलेज स्टेडियम में जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्टेडियम को जगह-जगह खो दिया गया. जिसके चलते यहां गड्ढे तो हो ही गए हैं. साथ ही यहां पर लगाई गई विशेष घास के ऊपर वाहनों के दौरान से खराब हो गया. जिसका विरोध होना शुरू हो गया है. बता दें कि इस स्टेडियम में रोजाना सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में उभरते हुए खिलाड़ी और बच्चे खेल की प्रैक्टिस करने आते हैं. इन बच्चों को पूरी सुविधा देने के लिए इस स्टेडियम में अच्छी किस्म की घास लगाई गई, लेकिन जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस मैदान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पूरे स्टेडियम में टेंट लगाने के लिए जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए. जबकि सामान लाने के लिए दर्जनों टेंपो और वाहनों ने घास को रौंद डाला.

हरिद्वार: जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने शपथ ली. शपथ लेने के बाद नए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (District Panchayat President Rajendra Singh) ने कहा उनका उद्देश्य हरिद्वार जिले को एक आदर्श जिला बनाने का है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) ने कहा यह पहली बार है, जब हरिद्वार जिला पंचायत में पूरे बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बना है. जो एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और दूरदर्शिता का ही कमाल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिला पंचायत हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह और उपाध्यक्ष अमित कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. सीएम धामी की उपस्थिति में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जबकि अन्य पंचायत सदस्य गणों को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर में प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का लोकार्पण (Plastic waste recycling plant inaugurated) भी किया.

जिपं सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए CM धामी

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा पंचायत जनप्रतिनिधियों की यह जीत हरिद्वार जिले में विकास के नए अध्याय की शुरुआत है. साथ ही उन्होंने सभी निर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

भल्ला कॉलेज स्टेडियम में आयोजित हरिद्वार जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे. समारोह में जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने नये पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा उनका उद्देश्य हरिद्वार जिले का विकास और हरिद्वार को एक आदर्श जिला घोषित कराने का है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा जिला पंचायत में मिली भारी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, हिरासत में 32 लोग

वहीं, लक्सर ब्लॉक मुख्यालय सभागार में डिप्टी कलेक्टर नुपुर वर्मा ने विधायक मोहम्मद शहजाद की मौजूदगी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत सहित 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर हर्ष दौलत ने कहा क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से विश्वास जताया है, वे उनके विश्वास को कायम रखते हुए लक्सर ब्लॉक की सभी पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे.

वहीं, हरिद्वार भल्ला कॉलेज स्टेडियम में जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्टेडियम को जगह-जगह खो दिया गया. जिसके चलते यहां गड्ढे तो हो ही गए हैं. साथ ही यहां पर लगाई गई विशेष घास के ऊपर वाहनों के दौरान से खराब हो गया. जिसका विरोध होना शुरू हो गया है. बता दें कि इस स्टेडियम में रोजाना सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में उभरते हुए खिलाड़ी और बच्चे खेल की प्रैक्टिस करने आते हैं. इन बच्चों को पूरी सुविधा देने के लिए इस स्टेडियम में अच्छी किस्म की घास लगाई गई, लेकिन जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस मैदान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पूरे स्टेडियम में टेंट लगाने के लिए जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए. जबकि सामान लाने के लिए दर्जनों टेंपो और वाहनों ने घास को रौंद डाला.

Last Updated : Oct 18, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.