रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लापता अमन के कपड़े गंगनहर पुल के पास से बरामद हुए हैं. परिजनों ने अमन की नहर में डूबने की आशंका जताई है. मंगलौर पुलिस अब गंगनहर पुल पर जलपुलिस के साथ युवक की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक अमन पर मुकदमा भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें: 100 रुपए के लिए फक्कड़ साधु की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा गांव के रहने वाला अमन सोमवार रात से लापता है. परिजनों ने अमन की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. जिसपर परिजनों ने कोतवाली में अमन की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है.
इसी दौरान परिजनों को अमन के कपड़े गंगनहर पुल के पास मिले हैं, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस और जलपुलिस ने युवक को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस का कहना है कि अमन पर मुकदमा भी चल रहा है, हो सकता है कि इसी कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश की हो. फिलहाल पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी है.