ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी और त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान, ऋषिकेश में जमा किया गया 3 क्विंटल कचरा - हरकी पैड़ी पर सफाई

Cleanliness Drive in Rishikesh And Haridwar ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट समेत तमाम गंगा तटों पर सफाई अभियान चलाया गया. इस 3 क्विंटल से ज्यादा कचरा जमा किया गया. जिसे डंपिंग ग्राउंड भेजा गया. वहीं, हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर बीजेपी विधायक मदन कौशिक झाड़ू थामे नजर आए.

Cleanliness Drive in Rishikesh
त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 3:43 PM IST

त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान

हरिद्वार/ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हरकी पैड़ी पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर हरकी पैड़ी क्षेत्र में साफ सफाई की. वहीं, ऋषिकेश में भी त्रिवेणी घाट समेत आसपास के गंगा तटों प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया.

  • मंदिरों एवं तीर्थ स्थान की स्वच्छता हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे देश में चलाए जा रहे देशव्यापी "वृहद स्वच्छता अभियान" के तहत आज हर की पौड़ी, हरिद्वार में जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी और मंडल अध्यक्ष श्री तरूण नय्यर जी… pic.twitter.com/oRWXywybBc

    — Madan Kaushik (@madankaushikbjp) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. उससे पहले यानी 14 जनवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के मठ मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भी साफ सफाई की गई. इस दौरान घाट और गंगा तट से कूड़ा कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी तक किसी न किसी धार्मिक स्थल पर रोजाना स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

Deep Dan in Haridwar
हरिद्वार में दीप दान

हरकी पैड़ी पर दीपदान: वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेश भर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. हरिद्वार में भी पुलिस और प्रशासन की ओर से हरकी पैड़ी पर दीपदान किया गया. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर गंगा आरती के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा में दीपदान किया. साथ ही मां गंगा से सभी की खुशहाली की कामना की. दीपदान कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी, सामाजिक और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः फावड़ा लेकर गदेरे में उतरे रुद्रप्रयाग डीएम, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आगामी 22 जनवरी तक जिले में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसकी शुरुआत हरकी पैड़ी पर दीपदान से हो गई है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी जगह-जगह पर आयोजित किया जाएगा. वहीं, 22 जनवरी से पहले हरिद्वार के सभी विभागीय बिल्डिंग को लाइटों के माध्यम से सजाया जाएगा.

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट समेत तमाम घाटों पर सफाई अभियान, 3 क्विंटल कचरा जमा: ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट समेत आसपास के गंगा तट पर पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 3 क्विंटल से ज्यादा कचरा एकत्रित कर डंपिंग ग्राउंड भेजा. साथ ही लोगों को अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया. वहीं, जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया.

त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान

हरिद्वार/ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हरकी पैड़ी पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर हरकी पैड़ी क्षेत्र में साफ सफाई की. वहीं, ऋषिकेश में भी त्रिवेणी घाट समेत आसपास के गंगा तटों प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया.

  • मंदिरों एवं तीर्थ स्थान की स्वच्छता हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे देश में चलाए जा रहे देशव्यापी "वृहद स्वच्छता अभियान" के तहत आज हर की पौड़ी, हरिद्वार में जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी और मंडल अध्यक्ष श्री तरूण नय्यर जी… pic.twitter.com/oRWXywybBc

    — Madan Kaushik (@madankaushikbjp) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. उससे पहले यानी 14 जनवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के मठ मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भी साफ सफाई की गई. इस दौरान घाट और गंगा तट से कूड़ा कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी तक किसी न किसी धार्मिक स्थल पर रोजाना स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

Deep Dan in Haridwar
हरिद्वार में दीप दान

हरकी पैड़ी पर दीपदान: वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेश भर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. हरिद्वार में भी पुलिस और प्रशासन की ओर से हरकी पैड़ी पर दीपदान किया गया. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर गंगा आरती के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा में दीपदान किया. साथ ही मां गंगा से सभी की खुशहाली की कामना की. दीपदान कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी, सामाजिक और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः फावड़ा लेकर गदेरे में उतरे रुद्रप्रयाग डीएम, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आगामी 22 जनवरी तक जिले में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसकी शुरुआत हरकी पैड़ी पर दीपदान से हो गई है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी जगह-जगह पर आयोजित किया जाएगा. वहीं, 22 जनवरी से पहले हरिद्वार के सभी विभागीय बिल्डिंग को लाइटों के माध्यम से सजाया जाएगा.

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट समेत तमाम घाटों पर सफाई अभियान, 3 क्विंटल कचरा जमा: ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट समेत आसपास के गंगा तट पर पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 3 क्विंटल से ज्यादा कचरा एकत्रित कर डंपिंग ग्राउंड भेजा. साथ ही लोगों को अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया. वहीं, जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया.

Last Updated : Jan 15, 2024, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.