हरिद्वारः सिंगल यूज प्लास्टिक की मुहिम को बढ़ाने के लिए अब समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं. प्लास्टिक को बैन करने के बाद वेस्ट प्लास्टिक को सही इस्तेमाल में लाने के लिए कुछ संस्थाए काम कर रही हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में लंबे समय से स्वछता और पर्यावरण को लेकर काम कर रही बीइंग भागीरथ संस्था अब सिंगल यूज प्लास्टिक मुहिम को आगे बढ़ाने में जुटी है. जो वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा कर उसे प्राकृतिक सौन्दर्यीकरण में लगी हुई है.
बीइंग भागीरथ टीम के स्वयं सेवियों ने रविवार को कनखल स्थित गंगा वाटिका में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने वाटिका में फैली गंदगी को साफ किया. स्वयं सेवियों ने वाटिका में बनाए गए स्मृति वन की सफाई कर सौन्दर्यीकरण किया. साथ ही वृक्षों के आसपास फैले गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जम गया डोडीताल झील का पानी, जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा
संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि गंगा वाटिका के सौन्दर्यीकरण में टीम सहभागिता से जुटी हुई है. टीम पुराने टायरों और उनके रिमों से पार्क को सजा रही है. साथ ही यह संस्था कनखल स्थित स्मृति वन में अपने पूर्वजों की याद में पेड़ भी लगाती है. जिसकी पूरी देख रेख यह संस्था ही करती है. पौधों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी टीम के सदस्य मिलजुल कर करते हैं.
उन्होंने कहा कि पौधों को लगाना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण उनकी देखभाल भी है. पेंटिंग के माध्यम से भी पेड़ों को नया लुक दिया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाटिका में वेस्ट सामग्री, पॉलीथिन, पुराने कपड़े, खाने के सामान के पैकट आदि ना फेंकें. पुरानी प्लास्टिक की बोतलें, टायर आदि बीइंग भागीरथ टीम को दें, जिससे वाटिका को सजाया जा सके.