हरिद्वार: कुंभ मेले में की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मचारियों को एक महीने का वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को सड़क पर वाहनों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कुंभ मेला खत्म होने के बाद उन्हें 1 तारीख को वेतन मिलने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन उनका वेतन अभीतक नहीं दिया गया है. ऐसे में उन्हें परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंभ मेले में सफाई का टेंडर लेने वाली कंपनी से बात की. वहीं, कंपनी की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी कर्मचारियों को जल्द ही उनका वेतन दे दिया जाएगा. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें: विश्व श्रमिक दिवस: कोरोना काल में बेहाल हैं मजदूर, गहराया रोजी-रोटी का संकट
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि कुंभ मेले में लगे सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले की सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर लेने वाली कंपनी से बात हुई है. कंपनी की ओर से आश्वासन दिया गया है जल्द ही सफाई कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा. आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है.