रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री जो वर्तमान में देहरादून पढ़ाई कर रही है. उसके सहपाठी एक युवक ने उनकी पुत्री की फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाई है. साथ ही उस प्रोफाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है. तहरीर में बताया गया कि आरोपी युवक उनकी पुत्री का क्लासमेट था और 12वीं तक वह दोनों रुड़की में एक साथ पढ़ाई करते थे.
ये भी पढ़ें: फ्लॉप होते महाकुंभ मेले में जान फूंक रहा किन्नर अखाड़ा, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के परिजनों को बुलाया गया है. फिलहाल, युवती के परिजन लिखित में मांफी नामे की मांग कर रहे हैं. अगर दोनों के बीच समहति नहीं बन पाती तो इस मामले में वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.