ETV Bharat / state

हरिद्वार में दो पोलिंग बूथों पर झड़प, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में सुबह 7 बजे से ही प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. तीन बजे तक प्रदेश में 49 फीसदी मतदान हो चुका है. मतदान के दौरान कई जगहों पर बवाल की खबरें सामने आ रही हैं. हरिद्वार में दो जगहों पर झड़प के मामले सामने आए हैं. एक जगह तो बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.

haridwar
हरिद्वार में दो पोलिंग बूथों पर झड़प
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:19 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में वैसे तो शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. लेकिन कुछ जगहों से गहमागहमी की खबरें भी सामने आ रही हैं. हरिद्वार में एक मतदान स्थल पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हो गया.

ये पूरा मामला गोविंदपुरी एसएमजेएन कॉलेज गली स्थित मतदान केंद्र का था. यहां किसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो गई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे मामला शांत किया.

हरिद्वार में दो पोलिंग बूथों पर झड़प

पढ़ें- सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा

वही हरिद्वार के ब्रह्मपुरी इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर भी अफवाह के कारण स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी. हालांकि यहां भी पुलिस ने समय रहते स्थिति को काबू कर लिया था. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

हरिद्वार: उत्तराखंड में वैसे तो शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. लेकिन कुछ जगहों से गहमागहमी की खबरें भी सामने आ रही हैं. हरिद्वार में एक मतदान स्थल पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हो गया.

ये पूरा मामला गोविंदपुरी एसएमजेएन कॉलेज गली स्थित मतदान केंद्र का था. यहां किसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो गई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे मामला शांत किया.

हरिद्वार में दो पोलिंग बूथों पर झड़प

पढ़ें- सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा

वही हरिद्वार के ब्रह्मपुरी इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर भी अफवाह के कारण स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी. हालांकि यहां भी पुलिस ने समय रहते स्थिति को काबू कर लिया था. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.