ETV Bharat / state

पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक, कोतवाली में मवेशी बांधने की दी चेतावनी - जेसीबी की फाइनेंस

रुड़की में पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक हो गई. इतना ही नहीं किसानों ने पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज नहीं होने पर कोतवाली में मवेशी बांधने की चेतावनी भी दी. पूरा मामला जेसीबी की फाइनेंस से जुड़ा है.

Clash between police and farmers in Roorkee
रुड़की में पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:59 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो कोतवाली में सैकड़ों मवेशी बांध दिए जाएंगे. उन्होंने पुलिस पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से मिलीभगत करने और महिला का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है.

दरअसल, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी एक महिला ने फाइनेंस पर कुछ साल पहले एक जेसीबी मशीन खरीदी थी. बताया जा रहा है कि महिला करीब 40 किस्त जमा कर चुकी थी. जबकि, करीब आठ किश्त अभी बाकी बची थी. आरोप है कि किश्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी महिला की जेसीबी उठाकर ले गए. करीब 3 महीने पहले महिला ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर अपनी जेसीबी मशीन खड़ी देखी तो गांव से कुछ ग्रामीणों को बुला लिया. जिसके बाद महिला जेसीबी अपने साथ ले गई.

पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक

वहीं, रविवार को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस (Civil Line Kotwali Police) ने फोन कर महिला को जेसीबी मशीन कोतवाली लाने को कहा. जब महिला ने इनकार किया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी. जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी को दी. जिसके बाद वो किसानों को लेकर कोतवाली पहुंचे. विकास सैनी ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने किसी को गुपचुप तरीके से जेसीबी को बेच दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

उन्होंने पुलिस पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई. वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. वहीं, किसान नेता विकास सैनी (Farmer Leader Vikas Saini) ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि महिला का उत्पीड़न जारी रहा तो वो कोतवाली में मवेशी बांध देंगे. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.

क्या बोली पुलिस? वहीं, सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि महिला की जेसीबी की किश्त जमा नहीं करने पर बैंक ने उसकी ऑनलाइन नीलामी कराई थी. यह जेसीबी मशीन गाजियाबाद निवासी फजलुर्रहमान ने खरीदी थी. फजलुर्रहमान ने जेसीबी एआरटीओ कार्यालय में भिजवाई थी. इस मामले में फजलुर्रहमान की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने इसी वजह से महिला को जेसीबी लेकर आने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में महिला ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो कोतवाली में सैकड़ों मवेशी बांध दिए जाएंगे. उन्होंने पुलिस पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से मिलीभगत करने और महिला का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है.

दरअसल, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी एक महिला ने फाइनेंस पर कुछ साल पहले एक जेसीबी मशीन खरीदी थी. बताया जा रहा है कि महिला करीब 40 किस्त जमा कर चुकी थी. जबकि, करीब आठ किश्त अभी बाकी बची थी. आरोप है कि किश्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी महिला की जेसीबी उठाकर ले गए. करीब 3 महीने पहले महिला ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर अपनी जेसीबी मशीन खड़ी देखी तो गांव से कुछ ग्रामीणों को बुला लिया. जिसके बाद महिला जेसीबी अपने साथ ले गई.

पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक

वहीं, रविवार को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस (Civil Line Kotwali Police) ने फोन कर महिला को जेसीबी मशीन कोतवाली लाने को कहा. जब महिला ने इनकार किया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी. जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी को दी. जिसके बाद वो किसानों को लेकर कोतवाली पहुंचे. विकास सैनी ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने किसी को गुपचुप तरीके से जेसीबी को बेच दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

उन्होंने पुलिस पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई. वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. वहीं, किसान नेता विकास सैनी (Farmer Leader Vikas Saini) ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि महिला का उत्पीड़न जारी रहा तो वो कोतवाली में मवेशी बांध देंगे. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.

क्या बोली पुलिस? वहीं, सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि महिला की जेसीबी की किश्त जमा नहीं करने पर बैंक ने उसकी ऑनलाइन नीलामी कराई थी. यह जेसीबी मशीन गाजियाबाद निवासी फजलुर्रहमान ने खरीदी थी. फजलुर्रहमान ने जेसीबी एआरटीओ कार्यालय में भिजवाई थी. इस मामले में फजलुर्रहमान की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने इसी वजह से महिला को जेसीबी लेकर आने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में महिला ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.